Home / Photo Gallery / entertainment /vera wang 73 hailed as immortal after age defying appearance at bafta users says malaika a...

23 की दिखने वाली इस डिजाइनर के आगे फेल हैं मलाइका-शिल्पा! 70 के पार है उम्र, देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन

Vera Wang BAFTA 2023 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Fitness), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Fitness) की फिटनेस के चर्चे हर तरफ छाए रहते हैं. 47 की शिल्पा और 49 की मलाइका फिटनेस के मामले में 20-22 साल की अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देती हैं. लेकिन, अब एक विदेशी डिजाइनर अपनी फिटनेस को लेकर ऐसी सुर्खियों में हैं कि इनके आगे आप मलाइका-शिल्पा सबकी फिटनेस भूल जाएंगे और इस डिजाइनर का नाम है वेरा वैंग (Vera Wang), जो अपनी फिटनेस से सर्खियां बटोर रही हैं.

01

मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी फैशन डिजाइनर (Fashion Designer Vera Wang) छाई हुई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह बनी है इनकी फिटनेस. इनका नाम है वेरा वैंग, जो एक डिजाइनर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. वेरा अपनी जबरदस्त फिटनेस और लुक्स से सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह बाफ्टा अवॉर्ड्स में पहुंची थीं, जहां उन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वेरा की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद यूजर्स ने यह कहना तक शुरू कर दिया कि इनके आगे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सब फेल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

02

यूजर्स का कहना है कि 73 साल की उम्र में 23 साल की कैसे दिखना है, ये किसी को भी वेरा वैंग से सीखना चाहिए. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

03

BAFTA 2023 में वेरा वैंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में पहुंची थीं, इस दौरान वह बेहद स्टाइलिश और फिट लग रही थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

04

इस दौरान वेरा को देखकर कोई भी यह नहीं कह पाया कि वह 73 साल की हैं, हर कोई उन्हें इवेंट में देखकर हैरान था. क्योंकि, बढ़ती उम्र का वेरा पर कोई असर नहीं नजर आ रहा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

05

वेरा वैंग हॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फिट सेलिब्रिटीज में गिनी जाती हैं. बाफ्टा में भी वह अपना लीन फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

06

इस दौरान उन्होंने एक ब्लैक क्रॉप टॉप के ऊपर व्हाइट रैप ड्रेस पहनी थी, जो सिल्क की बनी थी. यह ड्रेस उनके फिगर को डिफाइन कर रही थी, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

07

आउटफिट में वेरा अपने एब्ज फ्लॉन्ट करते हुए जबरदस्त अंदाज में पोज करती दिखीं. अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर अब वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

08

73 की उम्र में 23 की दिखने वाली वेरा अपने जबरदस्त वेडिंग डिजाइन्स के लिए फेमस हैं, उनके सोफेस्टिकेटेड और स्टाइलिश ब्राइडल आउटफिट हॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद होते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

  • 08

    23 की दिखने वाली इस डिजाइनर के आगे फेल हैं मलाइका-शिल्पा! 70 के पार है उम्र, देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन

    मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी फैशन डिजाइनर (Fashion Designer Vera Wang) छाई हुई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह बनी है इनकी फिटनेस. इनका नाम है वेरा वैंग, जो एक डिजाइनर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. वेरा अपनी जबरदस्त फिटनेस और लुक्स से सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह बाफ्टा अवॉर्ड्स में पहुंची थीं, जहां उन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वेरा की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद यूजर्स ने यह कहना तक शुरू कर दिया कि इनके आगे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सब फेल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)

    MORE
    GALLERIES