नई दिल्ली. रूस की एक मशहूर अभिनेत्री नटालिया कैप्चुक (Natalia Kaptchuk) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह बॉलीवुड में फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' से एंट्री मारने जा रही हैं. वैसे, बहुत सारी रूसी एक्ट्रसेज बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करती हैं. हाल ही वह अपनी बॉलीवुड फिल्म को लेकर इंडिया में थीं, जहां उन्होंने सलमान खान को लेकर एक बड़ा बयान, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गईं. (फोटो साभारः Instagram @kapchuk/@beingsalmankhan)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान को लेकर नटालिया ने कहा, 'मैं उन लड़कियों के बारे में नहीं जानती, जिन्हें उन्होंने (सलमान) ब्रेक दिया है, लेकिन मैंने उनके और उनके चैरिटी के काम के बारे में सुना है. वह निश्चित रूप से बहुत अच्छे इंसान हैं और उनके साथ काम करने में सक्षम होना मेरे लिए एक अद्भुत बात होगी, उम्मीद है कि जल्द ही भविष्य में ऐसा होगा.' (फोटो साभारः Instagram @kapchuk)
उन्होंने साल 2007 में रूस छोड़ दिया, और दुबई आ गईं, जहां उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में अपने स्टूडियो में आर्टवर्क बनाईं. फिर बाद में उन्होंने अपना रुख अभिनय की ओर किया, जिसमें उन्हें सफलता मिली. नटालिया फॉक्स टीवी की एक मशहूर सीरीज 'मीट द रशियन्स' में एक मुख्य अभिनेत्री थीं. यह शो 2013 में और फिर पूरे यूरोप और अमेरिका में BSkyB पर प्रसारित किया गया था. इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram @kapchuk)
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट