Home / Photo Gallery / entertainment /zendaya greets namaste and gigi hadid stunning saree at nita mukesh ambani cultural centre...

गिगी हदीद ने साड़ी में बिखेरा जलवा, टॉम हॉलैंड दिखे हैंडसम, जेंडया ने 'नमस्ते' बोल जीता भारतीयों का दिल

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के फैशन गाला में शनिवार रात इंटरनेशनल सेलेब्स ने हिस्सा लिया. इसमें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की स्पाइडर-मैन फिल्मों के हीरो टॉम हॉलैंड और हीरोइन जेंडया शामिल हुए. इसके अलावा अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद भी शामिल हुईं. तीनों सेलेब्स ने भारतीय परंपरा को फॉलो करते हुए अपना जलवा बिखेरा.

01

स्पाइडर-मैन फेम जेंडया और गिगी हदीद ने साड़ी में अपना जलवा बिखेरा. वहीं, टॉप हॉलैंड ने ब्लैक टक्सीडो में देखा गया. तीनों इंटरनेशनल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के फैशन गाला में काफी खुश दिखाई दिए.

02

जेंडया ने रेड कार्पेट पर चल हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने रेड कार्पेट पर अकेले फोटो के लिए पोज दिए. वह बेहद अट्रैक्टिव दिखीं.

03

फैशन गाला के लिए, ज़ेंडया ने एक बेजवेल्ड ब्लाउज़ के साथ नीले रंग की सीक्वेंस कंटेपरेरी स्टाइल साड़ी पहने हुए थीं. उन्होंने भारतीय स्टाइल में नमस्ते कर सबका अभिवादन किया.

04

मार्वल सिनेमैटिक फिल्मों में स्पाइडर-मैन का किरदार निभाने वाले टॉम हॉलैंड ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की और लोगों का ध्यान अपनी और खींचा.

05

टॉम हॉलैंड को इवेंट के लिए फॉर्मल ब्लैक टक्सीडो पहने देखा गया. फैशन गाला में उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थीं. वह जेंडया के साथ शुक्रवार को भारत आए थे.

06

वहीं, अमेरिकी गिगी हदीद भी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन में शामिल हुईं. वह शनिवार को आइवरी-गोल्ड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

07

सुपरमॉडल अमेरिकी ने गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनकर इवेटं में शामिल हुईं. उन्होंने अपनी साड़ी को हैवी एम्ब्रॉएडरी वाले गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया. हदीद ने अपने लुक को गोल्डन चूड़ियों और झुमके से पूरा किया.

08

वहीं, प्रियंका चोपड़ा रंग-बिरंगी एसिमेट्रिकल स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह अपने पति निक जोनास के साथ यहां पहुंची थीं. इस दौरान निक ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे.

  • 08

    गिगी हदीद ने साड़ी में बिखेरा जलवा, टॉम हॉलैंड दिखे हैंडसम, जेंडया ने 'नमस्ते' बोल जीता भारतीयों का दिल

    स्पाइडर-मैन फेम जेंडया और गिगी हदीद ने साड़ी में अपना जलवा बिखेरा. वहीं, टॉप हॉलैंड ने ब्लैक टक्सीडो में देखा गया. तीनों इंटरनेशनल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के फैशन गाला में काफी खुश दिखाई दिए.

    MORE
    GALLERIES