मां बनना इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख है और इस के बाद हर महिला की जिंदगी बहुत बदल जाती है. हर लड़की अपने शादीशुदा जीवन में इस सुख का आनंद जरूर लेना चाहती हैं. हालांकि कभी-कभी इस सुख को पाने की प्रक्रिया में कई ऐसे दर्द झेलना पड़ जाता है जो हर किसी को तोड़ कर रख देता है. वह है मिसकैरिज (गर्भपात) का दर्द. कुछ ऐसा ही दर्द आपकी कई सारी चहेती एक्ट्रेसेस भी झेल चुकी हैं. इस बारे में वह खुद सामने आकर बता चुकी हैं कि उन्होंने कैसे इस दुख और दर्द का सामना किया है. आज हम आपको इस स्टोरी के जरिए उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने मिसकैरिज का दर्द झेला है. चलिए एक नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस पर...
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी. शादी के करीब तीन साल बाद शिल्पा ने अपने बेटे वियान का स्वागत किया और फिर सरोगेसी के जरिए वह फिर मां बनीं. शिल्पा अब एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. लेकिन आपको जानकर दुख होगा कि शिल्पा भी मिसकैरिज के दुख से गुजर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपने दुख को बताते हुए कहा था कि जब उन्होंने बेटे वियान के बाद दूसरे बच्चे की उम्मीद की तो उन्हें सफलता नहीं मिली जिससे वह बेहद निराश हो गईं. वह अपने मिसकैरिज के बारे में बताते हुए कहा कि यह दर्द सबसे जालिम होता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ गीता बसरा भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. आज भले ही गीता दो बच्चों की मां है लेकिन उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार मिसकैरिज का दर्द झेला है. इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा था कि साल 2019 और 2020 उनके लिए बेहद खराब साल रहा है. उन्होंने कहा था कि मिसकैरेज से वह काफी परेशान हो गई थी. इसने मुझे मानिसक तौर पर काफी परेशान कर दिया था. वह दिनों तक सदमे में थीं. बाद में वह इस सदमे से बाहर आईं और अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया और अपनी जीवन को सुखी बनाया.
बॉलीवुड की चुलबुली काजोल का भी इस दर्द से सामना हो चुका है. वह एक बार नहीं बल्कि दो बार इस दर्द का सामना कर चुकी हैं. बता दें कि काजोल और अजय देवगन की शादी 1999 की थी. साल 2001 में दोनों ने पैरेंट्स बनने का फैसला किया. काजोल भी प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्टोपिक प्रेग्नेंसी थी, जिसके चलते मिसकैरेज हुआ और छह सप्ताह बाद ही उन्होंने अपना बच्चा खो दिया. काजोल ने ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के इंटरव्यू में अपनी दोनों ही मिसकैरिज के बारे में खुलासा किया था. डबल मिसकैरिज का सामना करने के बाद काजोल ने बेटी न्यासा और बेटे युग का स्वागत किया.
शाहरुख खान की लविंग वाइफ गौरी खान भी इस भयानक दर्द से गुजर चुकी हैं. आज शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं, लेकिन अपने पहले बच्चे आर्यन के जन्म से पहले गौरी का मिसकैरिज से टूट चुकी थीं. साल 1997 में गौरी का मिसकैरेज हुआ था. इस बारे में खुद शाहरुख ने ही बताया था कि बेटे आर्यन से पहले गौरी के कुछ मिसकैरेज हुए थे जो काफी दर्दनाक थे. इससे पूरा परिवार दुखी हो गया था.
'परदेस' फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी का भी मिसकैरिज हो चुका है. उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों के चलते ही उनका दो बार उनका मिसकैरेज हुआ था. बता दें कि महिमा ने साल 2006 में आर्किटेक्ट और बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. इस शादी के दौरान महिमा का दो मिसकैरेज हुआ था. इस दर्द से गुजरने के बाद ही तीसरी बार महिमा को मां बनने में सफलता मिली और उन्होंने बेटी को जन्म दिया.महिमा और बॉबी अब अलग हो चुके हैं .अब वह सिंगल मदर के तौर पर बच्ची की परवरिश कर रही हैं.
आमिर खान की दूसरी वाइफ किरण राव भी इस दर्द से गुजर चुकी हैं. बता दें कि आमिर और किरण साल 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2009 किरण प्रेग्नेंट हुईं और दुर्भाग्य से कुछ महीने बाद उन्होंने मिसकैरेज के चलते अपने अजन्मे बच्चे को खो दिया. इस बारे में खुद आमिर खान ने कहा था कि किरण और मैंने अपना बच्चा खोया है. काफी कोशिश के बाद भी हम मिसकैरेज को नहीं रोक पाए. बाद में कपल ने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया और 2011 में उनके बेटे आजाद राव खान का स्वागत किया. बता दें कि अब किरण राव और आमिर का तलाक हो चुका है.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब भले ही अपनी शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं. लेकिन उनके ऊपर भी मिसकैरेज का पहाड़ टूट चुका है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए एक ब्लॉग के जरिए खुलासा किया है कि पिछले साल दीपिका का मिसकैरेज हो गया था. इस दर्द से उबरने में उन्हें काफी टाइम लगा है.
कॉमेडिन कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस वाइफ कश्मीरा शाह भी इस दर्द को झेल चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा खुलासा किया था कि कई मिसकैरेज के बाद ही उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख मिला. बता दें कि मई 2017 में ही जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने थे. बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ.