'केजीएफ' स्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (Yash upcoming Film) 'केजीएफ 2' (KGF 2) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर (KGF 2 Trailer) रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है. इसी बीच अब एक्टर की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें गुड़ी पड़वा के मौके पर सामने आई है, जिसमें वो बेटे के साथ केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं. (Images credit- @yash instagram)
एक्टर यश और उनके बेटे (yash Son cute Photos) का स्वैग तो तस्वीरों में देखते ही बन रहा है. तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वो भी पापा के नक्शे कदम पर चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर फोटोज में यश की पत्नी राधिका पंडित को भी देखा जा सकता है, जो कि पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. (Images credit- @yash instagram)
यश की पत्नी राधिका पंडित (Yash Wife Radhika Pandit) के साथ उनकी बिटिया रानी बैठी हुई हैं, जो अपनी मां से एकदम चिपकी हुई हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं. राधिका भी बेटी के साथ केले के पत्ने में गुड़ी पड़वा का प्रसाद खा रही हैं. एक ही फ्रेम में पूरी फैमिली बेहद ही प्यारी लग रही है. (Images credit- @yash instagram)
खैर, अगर यश की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2 Release date) की बात करें तो इसे 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जिसका मुकाबला शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' (jersey) से होने वाला है. ट्रेड एनालिस्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि 'जर्सी' पर 'केजीएफ 2' (KGF 2 Vs jersey) की वजह से खराब असर पड़ सकता है. इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है. (Images credit- @yash instagram)
इसकी वजह है कि यश की 'केजीएफ 2' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके पहले पार्ट को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था और अब भी इसकी माउथ पब्लिसिटी 'जर्सी' से ज्यादा है. हालांकि, दोनों ही स्टार्स की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में देखना ये होगा कि किसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. (Images credit- @yash instagram)
CWG 2022: एथलेटिक्स में भारत ने जीते 8 मेडल, देश के बाहर बेस्ट परफॉर्मेंस
पाकिस्तान के अरशद नदीम का कमाल... नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर हासिल किया Gold
इन देशों में पेट्रोल की कीमतों में लगी है आग, दाम देख कर लौट जा रहे हैं वाहन
धूमधाम से निकली भक्तों की टोली, नाच-गाकर शिवना मां को ओढ़ाई 101 मीटर की चुनरी; Photos