बॉलीवुड में कब क्या ट्रेंड बन जाए ये कह पाना बेहद मुश्किल है. आजकल बॉलीवुड में एक बात काफी तेजी के साथ प्रचलन में आ रही है और वो है शादी का मुहूर्त. हिंदू रीति-रिवाज और प्रचलन की मानें तो, शादियों के लिए अच्छा वक्त भोर यानी अर्ली मॉर्निंग का समय या फिर रात का समय अच्छा होता है. प्रचलन के हिसाब से अक्सर शादियां या तो एकदम सुबह या फिर रात में होती हैं. लेकिन बॉलीवुड में अब नया ट्रेंड शुरू हो गया है. सितारे अब रात-दिन को छोड़ सांझ यानी डूबते हुए सूरज की रोशनी के बीच शादी करते हैं.
डूबते हुए सूरज की रौशनी के बीच शादी करने के पीछे ना तो कई परंपरा है और ना ही कोई खास रीति-रिवाज. इसके पीछे बस कैमरे का एक'क्लिक' है. आप सोच रहे होंगे कि ये क्या बला है. तो आपको बता दें कि सांझ वो समय होता है,जिसमें ली गई तस्वीरें बेहद उम्दा और शानदार दिखाई देती हैं. डूबते हुए सूरज की धीमी रौशनी जब चेहरे पर पड़ती हैं तो उसमें चेहरे पर जो नूर होता है वह देखते ही बनता है. बॉलीवुड सितारे इस रौशनी के दीवाने हैं और अब ज्यादातर शादियां शाम के टाइम होने लगी हैं. बॉलीवुड कपल की कुछ तस्वीरों में आप इसे बखूबी देख सकते हैं. बता दें कि एक्ट्रेसेसेज में इस रौशनी को लेकर एक अलग हीं क्रेज दिखता है.
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके