नई दिल्ली. एक्ट्रेस अनिका सोटी (Anaika Soti) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 14 जनवरी, साल 1991 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. वह रहने वालीं तो उत्तर प्रदेश की जरूर हैं, लेकिन वह अपना करियर तमिल और तेलुगू फिल्मों में बना चुकी हैं. (फोटो साभारः Instagram)
अनिका ने साल 2013 में आई रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद वह बॉलीवुड छोड़ अपना करियर साउथ की फिल्मों में बनाने लगीं. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
इसके बाद 2014 से लेकर अब तक वह एक तेलुगू और 3 तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा अभी उनकी झोली में 2 तमिल फिल्में हैं, जो इसी साल रिलीज होने वाली हैं. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
बता दें, अनिका सोटी के जन्म के बाद ही उनका परिवार चार सालों के लिए लखनऊ से हांगकांग चला गया था. फिर उनका परिवार हांगकांग से लौटते ही मुंबई शिफ्ट हो गया. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
इसी दौरान अपने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के लिए मलेशिया जाने से पहले उनकी मुलाकात मुंबई में एक जगह लिफ्ट में फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा से हुई. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहली नजर में ही रामगोपाल अनिका पर फिदा हो गए और उन्हें अपनी फिल्म सत्या 2 के लिए ऑफर दे दिया. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
पहले तो अनिका ने एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन बाद जब रामगोपाल ने फिर से कांटेक्ट किया, तो वो फिल्म के तैयार हो गईं. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram
फिल्म सत्या 2 के बाद वह किसी भी हिंदी फिल्मों में नजर आईं. अनिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ इस प्लेटफॉर्म के जरिए हमेशा जुड़ी रहती हैं. फोटो साभारः @ianaikaa/Instagram