Advertisement

ऋतिक संग Super 30 से शुरू की थी एक्टिंग, 'Uppena' के सुपरहिट होते ही बनीं मोस्ट डिमांडिग एक्ट्रेस Kriti Shetty

Last Updated:

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian Film Industry) में तेलुगू की उभरती हुई एक्ट्रेस कृति शेट्टी (Actress Krithi Shetty) ने अपनी पहली ही फिल्म 'उप्पेना' (Uppena) से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. फिल्म में कृति अभिनेता वैष्णव तेज (Vaisshnav Tej) के अपोजिट में नजर आई थीं. उसके बाद से ही कृति साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी डिमांडिग हो गई हैं. कृति एक्ट्रेस के अलावा अपनी खूबसूरती के जरिए भी लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं. एक्ट्रेस के बारे में यहां हम आपको उनकी तस्वीरें के साथ-साथ उनके करियर के बारे में भी कुछ जानकारी भी देंगे.

1/9
कृति शेट्टी दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. अभिनेत्री जितनी खूबसूरती के साथ वे पर्दे पर एक्टिंग कर लाखों का दिल जीतती हैं उससे कहीं ज्यादा वे अपने चेहरे की सुंदरता से भी अटेंशन लेती हैं.
2/9
कृति की स्माइल का कोई जवाब ही नहीं है, जिसकी तारीफ में तो शब्द ही कम पड़ पाएं. चेहरे से कृति बेहद मासूम नजर आती हैं. वैसे अभी कृति हैं भी टीनएजर.
3/9
कृति महज अभी 17 साल की हैं लेकिन अपनी उम्र के लिहाज से वे काफी मैच्योर हैं और ये बात उनके अभिनय में भी झलकती है.
4/9
कृति ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' से एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिल्म में कृति के अभिनय को खूब सराहा गया था और सुपर 30 हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मूवी है.
5/9
Uppena में भी कृति ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया और सुनने में आया है कि उन्होंने अपनी फीस के दाम बढ़ा दिए हैं.
6/9
फिलहाल कृति नेचुरल स्टार नानी की 'श्याम सिंह रॉय' (Shyam Singha Roy) और 'Aa Ammayi Gurinchi Meeku Cheppali' में काम कर रही हैं. ये दोनों ही तेलुगू फिल्म हैं.
7/9
कृति को महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया जिसे अनिल रविपुड़ी (Anil Ravipudi) डायरेक्ट करेंगे.
8/9
कृति एक क्लासिकल डांसर भी हैं.
9/9
एक्ट्रेस को प्लांटिंग करना काफी पसंद है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
ऋतिक संग Super 30 से शुरू की थी एक्टिंग, अब हैं मोस्ट डिमांडिग एक्ट्रेस