इंस्टाग्राम पर तृप्ती (Trupti Toradmal) की कई तस्वीरें बेहद बोल्ड और वेस्टर्न लुक में हैं मगर हाल ही में तृप्ती ने ट्रेडिशनल लुक (Trupti Toradmal Traditional Look) में कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो उनके फैंस का दिल जीत रही है. पिछले महीने तृप्ती ने रेड लहंगे में एक फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में तृप्ती का एथनिक लुक दिखाई दे रहा है.
कुछ ही सालों में मराठी फिल्मों में अच्छी पहचान बनाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री तृप्ती तोरडमल अपने अभिनय के अलावा अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
तृप्ती ने साल 2018 में आई मराठी फिल्म सविता दामोदर परांजपे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
एक युवा अभिनेत्री के रूप में उन्हें इंडस्ट्री में काफी पहचान मिल चुकी है. तृप्ती अपने सेंशुअल अवतार से मराठी फिल्मों की अभिनेत्रियों के लिए बनी पुरानी धारणाओं को भी तोड़ती हैं जिसके तहत लोगों को ये लगता था कि मराठी सिनेमा की अभिनेत्रियां बोल्ड अंदाज में नहीं नजर आ सकती हैं. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
तृप्ती इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 43 हजार से ज्यादा फोलोअर्स को एक्ट्रेस के अलग-अलग अवतार देखने को मिलते हैं. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
इंस्टाग्राम पर तृप्ती की कई तस्वीरें बेहद बोल्ड और वेस्टर्न लुक में हैं मगर हाल ही में तृप्ती ने ट्रेडिशनल लुक में कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो उनके फैंस का दिल जीत रही है. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
पिछले महीने तृप्ती ने रेड लहंगे में एक फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में तृप्ती का एथनिक लुक दिखाई दे रहा है. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
तृप्ती के फैंस उनकी इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं. उनकी फोटोज पर लोग कमेंट कर उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
कल यानी 9 मार्च को ही तृप्ती ने अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की थी. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
जनवरी में भी तृप्ती के एक और फोटोशूट की काफी तारीफ हुई थी जिसमें उन्होंने बेहद हॉट अंदाज में साड़ी पहनी थी और उसके उपर एक ब्लू डेनिम जैकेट भी पहना हुआ था. (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
तृप्ती ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा था- "नियमों को भूल जाइए, अगर आपको पसंद है तो पहन लीजिए.." (फोटो: Instagram/@truptimadhukartoradmal)
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट