एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और एक्ट्रेस सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) की जोड़ी साउथ की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही थी. इनके अलग होने से ना जाने कितनों के दिल टूट गए. इन्हें अलग हुए 6 महीने का वक्त हो चुका है. ऐसे में अब सिनेमा जगत में चर्चा जोरों पर है कि वो जल्द ही शादी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि उनके पिता नागार्जुन ने उनकी दूसरी शादी के लिए मना लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में नागा चैतन्य और एक्ट्रेस Divansha Kaushik के डेट करने की चर्चा भी जोरों से हैं. हालांकि, इसकी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि वो दिव्यांशा से शादी (Naga chaitanya-Divansha Kaushik Marriage) कर सकते हैं. एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य और सामंथा के साथ फिल्म 'Majili' में अहम भूमिका में थीं. इसमें उन्होंने नागा की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था और सामंथा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा की शादी (Naga chaitanya-Samantha Marriage) को टूटे हुए 6 महीने का वक्त हो चुका है. दोनों ही स्टार्स अलग होने के बाद अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं. जहां एक्ट्रेस की झोली में एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं वहीं, नागा चैतन्य के पास भी किसी से कम मूवीज नहीं है, लेकिन इन सबके बीच भी वो उनकी तन्हाई को नहीं झेल पा रहे हैं.
नागा चैतन्य और सामंथा (Naga chaitanya-Samantha Relations) अपनी शादी के रिश्ते में 4 सालों तक रहे थे. इनके अलग होने की वजह को लेकर ढेरों अफवाहें और बातें हुईं, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने अलग होने का फैसला क्यों किया और अब इन्हें अलग हुए 1 साल भी नहीं हुए कि चैतन्य के दूसरी शादी की खबरें भी आने लगी. हालांकि, उनकी शादी और गर्लफ्रेंड (Naga chaitanya girlfriend) को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
अगर इन सब से परे नागा चैतन्य (Naga chaitanya Upcoming films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही फिल्म 'Thank You' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी पहली हिंदी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chhadda) भी रिलीज होने को है. इसमें वो आमिर खान (Amir khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Nia Sharma Photos: इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का नया लुक, ब्लैक ड्रेस में ढा रहीं कयामत
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स