Nayanthara ने Vignesh Shivan संग की सगाई, एक्ट्रेस से शादी करने के लिए प्रभुदेवा ने दिया था पत्नी को तलाक
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) संग सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी भी खुद विग्नेश ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर दी है. विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उनकी और नयनतारा एक झलक साफ देखी जा सकती हैं.
नयनतारा और विग्नेश साल 2015 से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है और आए दिन ही इनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती हैं.
2/ 5
अगर विग्नेश के सोशल अकाउंट पर नजर मारेंगे तो आपको उनकी नयनतारा के साथ तमाम रोमांटिक पोस्ट मिलेंगी. 5 साल के अफेयर के बाद अब नयनतारा और विग्नेश ने एक दूसरे के रिश्ते को नया नाम दिया है.
विज्ञापन
3/ 5
दोनों की पहली मुलाकात Naanum Rowdy Dhaan के सेट पर हुई थी. इसके बाद ही नयतारा और विग्नेश के न सिर्फ अफेयर बल्कि शादी तक की अफवाहें उड़ीं लेकिन उस वक्त ये दोनों कुछ भी कहने से परहेज करते रहे.
4/ 5
विग्नेश से पहले नयनतारा का नाम प्रभुदेवा संग भी जुड़ चुका है. खबरें तो ये भी आई थीं कि नयनतारा से शादी करने के लिए ही प्रभुदेवा ने अपनी वाइफ को तलाक दिया था जिससे उनके तीन बच्चे हैं.
5/ 5
बताया जाता है प्रभुदेवा और नयनतारा काफी लंबे वक्त तक लिवइन में भी रहे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.