Niharika Konidela को अभिनय की कला विरासत में मिली है. क्योंकि उनके परिवार के अधिकतर लोग साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. निहारिका तेलुगू सिनेमा के एक्टर और प्रोड्यूसर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
निहारिका के भाई वरुण तेज हैं और साई चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सीरिश, राम चरण उनके कजिन ब्रदर्स हैं. ये सभी तेलुगू सिनेमा के जाने-माने स्टार्स हैं. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
निहारिका का फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं है. महज 5 फिल्मों में काम करने के बाद ही वे अपने बॉयफ्रेंड चैतन्य जोनालगद्दा (Chaitanya Jonnalagadd) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
निहारिका ने अगस्त 2020 को चैतन्य से शादी की थी और अब वे अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
चैतन्य के साथ निहारिका आए दिन ही तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने प्यार को सोशल मीडिया पर भी बयां करती हैं. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
Niharika Konidela प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने Muddapappu, Avakai और Nanna Koochi जैसी वेब सीरीज को प्रोड्यूस किया है. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
निहारिका ने अपने करियर में सिर्फ 5 फिल्में की हैं. उनकी आखिरी फिल्म 2019 में Sye Raa Narasimha Reddy आई थी. (Photo- Instagram/Niharika Konidela)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार