Home / Photo Gallery / entertainment /बच्चे को दूध पिलाते हुए PHOTOS शेयर कर Prabhas की को-स्टार Evelyn Sharma बनीं इंटरनेट सेंसेशन, वायरल PICS...

बच्चे को दूध पिलाते हुए PHOTOS शेयर कर Prabhas की को-स्टार Evelyn Sharma बनीं इंटरनेट सेंसेशन, वायरल PICS

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) फिल्मों से काफी लंबे समय से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे आए दिन ही चर्चा में रहती हैं. फैंस से कनेक्ट रहने के लिए वे आए दिन ही कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं जिस पर लोगों का अटेंशन जाता ही है और ताबड़तोड़ रिएक्शन भी आते हैं. यहां हम आपको उनकी कुछ ऐसे पोस्ट के बारे में बता रहे हैं जो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

01

एवलिन (Evelyn Sharma Pic) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेस्टफीडिंग वाली तस्वीर भेजी है. हालांकि, उन्होंने ट्रोल्स से बचने के लिए ब्रेस्ट के हिस्से को ब्लर किया हुआ है. लोगों ने एक्ट्रेस की तस्वीर की खूब तारीफ की है और इसे सबसे खूबसूरत पल बताया. अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा, 'फाइनली जब आप सही ढंग से सीख जाते हैं एक रुटीन फॉलो करते हैं तब वो (बेटी) शुरू करती (दूध पीना) है.'

02

एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma kid) पहले भी अपने बच्चे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने नवंबर 2021 में पति तुषार भिंडी के साथ अपने पहले बच्चे और बेटी अवा भिंडी को जन्म दिया था.

03

ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर एवलिन अब अपने मदहुड को एंजॉय कर रही हैं. वे अपने बच्चे की किस तरह से परवरिश करती हैं ये उनकी पिक्चर्स से जाहिर होता है.

04

एवलिन की इस तस्वीर पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं...'बच्चे के लिए दुनिया में सबसे सुरक्षित जगह है और मां के लिए ये सबसे खास एहसास होता है.'

05

एवलिन शर्मा ने 15 मई 2021 को Dr Tushaan Bhindi ​से शादी की थी और नवंबर में मां बनी थीं.

06

एवलिन जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो जर्मनी में जन्मीं लेकिन पहचान उन्हें भारत से मिली है. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और वे तेलुगू फिल्म Saaho में भी दिखी थीं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे जबकि एवलिन ने जेनिफर नाम की गर्ल का किरदार निभाया था.

07

ये तस्वीर एक्ट्रेस ने क्रिसमस पर शेयर की थी जिसमे वे अपने बच्चे को दूध पिलाती देखी जा सकती हैं.

  • 07

    बच्चे को दूध पिलाते हुए PHOTOS शेयर कर Prabhas की को-स्टार Evelyn Sharma बनीं इंटरनेट सेंसेशन, वायरल PICS

    एवलिन (Evelyn Sharma Pic) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ब्रेस्टफीडिंग वाली तस्वीर भेजी है. हालांकि, उन्होंने ट्रोल्स से बचने के लिए ब्रेस्ट के हिस्से को ब्लर किया हुआ है. लोगों ने एक्ट्रेस की तस्वीर की खूब तारीफ की है और इसे सबसे खूबसूरत पल बताया. अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा, 'फाइनली जब आप सही ढंग से सीख जाते हैं एक रुटीन फॉलो करते हैं तब वो (बेटी) शुरू करती (दूध पीना) है.'

    MORE
    GALLERIES