Priyanka chopra nick jonas: लोकप्रिय अमेरिकी गायक, गीतकार और अभिनेता निकोलस जेरी जोनास का जन्म 16 सितंबर 1992 को हुआ था, उन्होंने भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से शादी की, जिनका जन्म 18 जुलाई 1982 को हुआ था. चोपड़ा ने मई 2018 में निक को डेट करना शुरू किया और अगस्त 2018 में दोनों ने सगाई कर ली और दिसंबर 2018 में पारंपरिक हिंदू और ईसाई दोनों समारोहों के बाद जोधपुर पैलेस में शादी कर ली. हाल ही में ये कपल सेरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं.
Dhanush And aishwarya rajinikanth: धनुष (Dhanush) जिनका जन्म 28 जुलाई 1983 को हुआ था, उन्होंने बारतीय सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की, जो उनसे एक साल बड़ी हैं. इन दोनों के दो बेटे हैं. हालांकि. हाल ही में इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए 17 जनवरी 2022 को अलग होने की घोषणा की है.
Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai: 5 फरवरी 1976 को जन्मे अभिषेक ने ऐश्वर्या राय से शादी की, जिनका जन्म 1 नवंबर 1973 को हुआ था. इस जोड़े ने 2007 से खुशी-खुशी शादी की और उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है. भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली सेलेब्स में से एक ऐश्वर्या वर्तमान में मणिरत्नम की पैन-इंडिया फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 और पार्ट 2 की शूटिंग कर रही हैं जबकि अभिषेक बच्चन 'दासवी' और 'एसएसएस-7' की शूटिंग में बिजी हैं.
Bipasa Basu And Karan Singh Grover: 23 फरवरी 1982 को पैदा हुए करण सिंह ग्रोवर ने बिपासा बसु से शादी की जो उनसे तीन साल बड़ी हैं. 2008 में पहली बार श्रद्धा निगम से शादी करने वाले ग्रोवर ने उन्हें 10 महीने बाद तलाक दे दिया और अप्रैल 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी कर ली. यह जोड़ी 2 साल बाद अलग हो गई और बाद में ग्रोवर ने 30 अप्रैल 2016 को अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी की. अभिनेत्री बिपाशा की करण से पहली शादी है.
उल्का गुप्ता ने 4 साल बाद की छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी, जानिए किस टीवी शो का बनीं हिस्सा
हरियाणा: शव पहुंचते ही विनोद कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा पूरा गांव, 10 जून को आने वाले थे घर
'Khatron Ke Khiladi 12' में जन्नत जुबैर की एंट्री, 'फुलवा' स्टार अब करेंगी खतरनाक स्टंट!
जब नेशनल हाईवे पर गुस्से में तमतमाए गृहमंत्री; जब विज ने रुकवाए ट्रक कटवाए चालान, देखें तस्वीरें