Home / Photo Gallery / entertainment /बेहद क्यूट क्यों हैं Rashmika Mandanna? फैन ने किया सवाल तो एक्ट्रेस ने भी यूं दिया मजेदार जवाब...

बेहद क्यूट क्यों हैं Rashmika Mandanna? फैन ने किया सवाल तो एक्ट्रेस ने भी यूं दिया मजेदार जवाब

Rashmika Mandanna Why so cute: साउथ सिनेमा की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं. फैंस उनके क्यूटनेस के दीवाने हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी क्यूटनेस का राज खोला है.

01

साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की क्यूटनेस और एक्सप्रेशंस पर लाखों फैंस फिदा हैं. इनके फोटो और वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी साउथ से लेकर नॉर्थ तक में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. रश्मिका को फिल्म (Rashmika Mandanna Films) 'पुष्पा' (Pushpa) में दर्शकों और फैंस से ढेर सारा प्यार मिला था. वो इसकी सफलता का जश्न मना रही हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स उनके साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने बुधवार को अपनी क्यूटनेस और खुश रहने के राज से पर्दा उठाया है. (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

02

25 वर्षीय रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया था. इसमें वो मजे से सॉन्ग 'Mind My Business' पर डांस कर रही हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, 'लोग- रश्मिका आप हमेशा खुश कैसे रहती हो? मैं- कुछ इमोटिकॉन्स के साथ'. यहां पर इमोटिकॉन्स का मतलब इमोजी और स्माइली से है, जो आप अक्सर व्हाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं. (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

03

रश्मिका मंदाना के वीडियो (Rashmika Mandanna Video) पर ऐली अवराम (Elii Avrram) ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्यूटी तुम हो.' इसके साथ ही फैंस ने भी एक्ट्रेस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया और उन्होंने भी खूब इमोटिकॉन्स शेयर किए. वहीं, एक फैन ने लिखा, 'आप इतनी क्यूट क्यों हो?'. दूसरे ने लिखा, 'आप हमेशा खुश रहती हो.' (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

04

आपको बता दें कि 'पुष्पा' की श्रीवल्ली यानी की रश्मिका मंदाना ने इंडस्ट्री में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म Kirik Party से 2016 में की थी. इसके अलावा वो कई तेलुगू फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

05

वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो रश्मिका हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म 'पुष्पा: द राइज' में नजर आई थीं. इस समय वो मूवी की सफलता सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके साथ ही वो जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddhart Malhotra) के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी. (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

06

(Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

  • 06

    बेहद क्यूट क्यों हैं Rashmika Mandanna? फैन ने किया सवाल तो एक्ट्रेस ने भी यूं दिया मजेदार जवाब

    साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की क्यूटनेस और एक्सप्रेशंस पर लाखों फैंस फिदा हैं. इनके फोटो और वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी साउथ से लेकर नॉर्थ तक में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. रश्मिका को फिल्म (Rashmika Mandanna Films) 'पुष्पा' (Pushpa) में दर्शकों और फैंस से ढेर सारा प्यार मिला था. वो इसकी सफलता का जश्न मना रही हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स उनके साथ शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने बुधवार को अपनी क्यूटनेस और खुश रहने के राज से पर्दा उठाया है. (Images Credit- Rashmika Mandanna Instagram)

    MORE
    GALLERIES