प्रिया ने हाल ही में पोलका डॉट की प्रिंटिड साड़ी में एक फोटोशूट करवाया है. (Photo- instagram/pillumani)
लाल बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में प्रियामणि गजब ढा रही हैं. वे बीते जमाने की आशा पारेख की तरह दिख रही हैं. (Photo- instagram/pillumani)
प्रियामणि ने शेयर कर कैप्शन में Old tunes, Old Times और Old boots लिखकर अपना रेट्रो लुक फैंस को दिखाया है. (Photo- instagram/pillumani)
साड़ी में उनकी तस्वीरों को देख कई फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या खुशखबरी देने वाली हो. वहीं उनकी इन तस्वीरों पर कोरियोग्राफर सजना नाजम ने always the best ❤️ बधाई दी है. प्रियामणि ने दिल बनाकर जवाब दिया है. (Photo- instagram/pillumani)
प्रियामणि तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वे वेब सीरीज में अभिनय के जरिए फैंस का दिल जीत रही हैं. (Photo- instagram/pillumani)
इससे पहले प्रिया Prime Video की वेब सीरीज फैमिली मैन में भी नजर आ चुकी हैं जिसे खूब पसंद किया गया. (Photo- instagram/pillumani)
वहीं बात अगर प्रिया की बेहतरीन फिल्मों की करें तो Raam (2009), Raavan (2010), Raavanan (2010), Chaarulatha (2012) और Idolle Ramayana जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण तो फ्लॉप गई थी लेकिन प्रिया की एक्टिंग क्रिटिक्स को भी पसंद आई थी.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार