राम चरण (Ram charan)साउथ सिनेमा (South cinema) के सुपरस्टार एक्टर राम चरण (Ram charan) ना केवल फिल्मों से लाखों-करोड़ों कमाते हैं बल्कि वो एक एयरलाइन्स कंपनी भी चलाते हैं. वो TruJet नाम की एयरलाइन्स के ओनर हैं. ये हैदराबाद में सक्रिय है और Turbo Aviation की सपोर्टिंग कंपनी है. इसके अलावा एक्टर हैदराबाद पोलो और राइडिंग क्लब के भी मालिक हैं.
हंसल मेहता ने 54 की उम्र में सफीना हुसैन के साथ की शादी, बोले- 'प्यार सब पर हावी है'
In Pictures: गोमुख के पास लगी ट्रॉली न बन जाए मौत का मुंह! जान जोखिम में डालने पर पर्यटक मजबूर
Throwback: 18 सालों में इतनी बदल गईं Pawan Singh की एक्ट्रेस Sonali Joshi, एक वजह से चौपट हो गया करियर!
Cannes के रेड कार्पेट पर लड़खड़ा गईं दीपिका पादुकोण, ऑरेंज ट्रेल गाउन में हो गया कॉन्फिडेंस LOW!