नई दिल्ली. फिल्म टाइगर जिंदा है, मोगुल, वीरे दी वेडिंग और खानदानी शफाखाना जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके परेश पाहुजा (Paresh Pahuja) अब जल्द ही वेब सीरीज तांडव में सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं. तांडव के रिलीज से दो दिन पहले परेश ने News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी एक्टर बनेंगे. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
परेश ने बताया कि वह मुंबई पढ़ने के लिए आए थे. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री लेने के बाद मुंबई में 3-4 जगहों पर काम भी किया. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
परेश बताते हैं कि फिर अचानक से उन्हें अभिनय करने का मौका मिला. फिल्म इंडस्ट्री में जैसे ही उन्हें पहला काम मिला, उसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों में काम करने का मौका मिलता ही चला गया. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
फिल्मों के बाद अब परेश तांडव से वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा परेश की अपकमिंग प्रोजेक्ट में अली अब्बास जफर के साथ एक फिल्म है और साथ ही वह एक और वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
तांडव को लेकर परेश काफी उत्साहित हैं. इस सीरीज में वह रघु किशोर नाम के एक शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनका कहना है कि भले ही इस सीरीज में उनका रोल थोड़ा छोटा है, मगर बहुत ही महत्वपूर्ण है. सीरीज में अपने रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
परेश बताते हैं कि फिल्मों और वेब सीरीज में एक काफी बड़ा अंतर है. उनके अनुसार फिल्मों में एक ही लीड होता है, जिस पर पूरी कहानी लास्ट तक घूमती रहती है, लेकिन वेब सीरीज में ऐसा नहीं है. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
परेश बताते हैं कि वेब सीरीज में हर एक किरदार का अपना एक अलग स्थान होता है, जिससे वह अपना एक अलग पहचान बनाने में सफल होता है. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
आज परेश ने जो मुकाम हालिस किया है, उसके पीछे उन्ही कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. उन्होंने अपना काम छोड़कर अभिनय करना शुरू किया था. जॉब छोड़ने के बाद उन्हें कई बार आर्थिक रूप से परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन अब वह उस दौर से बाहर निकल चुके हैं और अब वह एक सफल अभिनेता रूप में फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @pareshpahuja)
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान