कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी एश्वर्या ने रिववार को अमर्त्य हेगड़े से शादी कर ली. दोनों ने बेंगलुरु में शादी की.
आपको बता दें कि अमर्त्य हेगड़े, दिवंगत बिजनेसमैन और कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे हैं.
एश्वर्या और अमर्त्य ने पिछले साल नवंबर के महीने में इंगेजमेंट की थी. अमर्त्य हेगड़े बीजेपी लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस एम कृष्णा के नाती हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, मलिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह आदि जैसे कई नेता इस समारोह में शामिल हुए.
साल 1996 में अमर्त्य के पिता वीजी सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे की नींव बेंगलुरु से रखी थी. उनके इस आइडिया ने खूब शोहरत कमाई और भारत के तमाम छोटे-बड़े शहरों में कॉफी डे की चेन खुली.
अगस्त 2019 में सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी. ऐसी चर्चा थी कि उन पर कर्ज का काफी दबाव था जिसके चलते उन्होंने अपनी जान ले ली थी.
एक ओर एश्वर्या के पिता कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता हैं वहीं एस एम कृष्णा साल 2009 से 2012 तक मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री थे. उन्होंने साल 2017 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
गौरतलब है कि पिछले साल एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एश्वर्या के पिता शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया था और उनसे भी पूछताछ की गई थी.
आपको बता दें कि कांग्रेस लीडर डीके शिवकुमार पर ये आरोप था कि उन्होंने अपनी बेटी एश्वर्या के नाम पर करोड़ों की संपत्ति में इन्वेस्ट किया है.
चुनावों के वक्त उन्होंने जो हलफनामा दायर किया था उसमें ये इस बात का जिक्र था कि 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उनकी बेटी एश्वर्या के नाम है.