Samantha Akkineni Divorce! एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और नागा चैतन्य का चार साल पुराना रिश्ता अब टूटता दिख रहा है. परिवार और फैंस की कोशिशें नाकाम होती दिखाई दे रही हैं. कपल को लेकर खबर आ रही है कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) पत्नी से अलग हो गए हैं और अपने पापा नागार्जुन (Nagarjuna) के घर शिफ्ट हो गए हैं.
साउथ सिनेमा (South Cinema) के फेवरेट कपल सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) पिछले कुछ दिनों से अपने बिगड़े रिश्ते को लेकर हेडलाइन्स में बरकरार हैं. जहां उनके फैंस इनके रिश्ते के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं अब कपल को लेकर खबर आ रही है कि वो दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. पति नागा चैतन्य पापा नागार्जुन (Nagarjuna) के घर शिफ्ट हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात का खुलासा आज ही हुआ है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबरों में बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य पत्नी सामंथा से अलग हो गए हैं और नागार्जुन के घर शिफ्ट हो गए हैं.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सामंथा प्रभु अभी वहीं है,जिस घर में वो अपने पति का साथ रहती थीं. एक्ट्रेस को लेकर कहा जा रहा है कि वो हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट होने का प्लान कर रही हैं और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं.
ऐसे में अगर ये खबर सही है तो साउथ इंडस्ट्री और फैंस के लिए बड़े झटके से कम नहीं है. हालांकि, इस मामले को लेकर सामंथा और नागा में से किसी ने भी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
बता दें कि सामंथा और नागा के बीच रिश्ते बिगड़ने का मामला तब सामने आया जब एक्ट्रेस ने अपने पति का सरनेम इंस्टाग्राम से हटा दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इनके रिश्ते को लेकर सवाल किए कि ऐसा क्यों किया? इनके बीच कुछ ठीक है या नहीं.
हालांकि, जब मीडिया में सामंथा और नागा के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा तो एक्ट्रेस ने एक बार मीडिया की तुलना कुत्ते से कर दी और जब दूसरी बार तिरुपति मंदिर दर्शन करने के दौरान उनसे एक रिपोर्टर द्वारा तलाक की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़क उठी थीं.
सामंथा और नागा चैतन्य दोनों ही अपने रिश्ते पर किसी से बात नहीं कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबर ये भी आई कि एक्टर पत्नी के साथ अपने रिश्ते को जल्द से जल्द ठीक करना चाहते हैं, लेकिन वो समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां से शुरू करें. लेकिन, ऐसे में घर छोड़ने वाली बात थोड़ी हजम नहीं होती है कि जब वो सब कुछ सही करना चाहते थे तो अब घर क्यों छोड़ा?
वहीं सामंथा को लेकर खबर ये भी थी कि उनका परिवार की ओर रुझान ज्यादा था. वो करियर से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देती हैं. एक्ट्रेस नागा के साथ परिवार शुरू करना चाहती थीं. लेकिन, अब सवाल ये है कि जब दोनों ही रिश्ते को ठीक करना चाह रहे थे तो फिर तलाक की अफवाह क्यों? और अब एक-दूसरे से अलग हो जाना एक बड़ा झटका है.
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'