Sara Ali Khan Saree Look : बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan) अपने फैशन ट्रेंडी लुक की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. बी टाउन की इस यंग एक्ट्रेस को अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशनेबल अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फैंस फॉलो करते हैं. अपने फैंस के लिए सारा भी अपनी लेटेस्ट फोटो शूट के पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने सेमी-शीयर पर्पल साड़ी में अपना किलर लुक दिखा है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan) एक बार फिर से अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर खबरों में है. इन तस्वीरों में सारा साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटो में सारा अलग-अलग स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
पर्दे पर आखिरी बार सारा को आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था. अब आने वाले दिनों मे सारा, विक्की कौशल संग आदित्य धर की फिल्म फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा देखी जाएंगी. इसके अलावा सारा अली खान लक्ष्मण उकेटर की अनटाइल्टड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने
चारों ओर गूंज उठा ‘हर-हर महादेव,’ जब यहां धूमधाम से निकली शिव बारात; देखें Photos