Home / Photo Gallery / entertainment /B'day Spl: जब Kamal Haasan की बड़ी बेटी को लग गई थी शराब की लत, प्यार में टूटने के बाद ऐसी हो गई थी हालत...

B'day Spl: जब Kamal Haasan की बड़ी बेटी को लग गई थी शराब की लत, प्यार में टूटने के बाद ऐसी हो गई थी हालत

Happy Birthday Shruti haasan: साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti haasan) 36 साल की हो गई हैं. उनका जन्म (Shruti haasan Birthday) आज ही के दिन 1986 में चेन्नई में हुआ था. वो फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक बार उनको प्यार में धोखा मिला था, जिसके बाद शराब की लत लग गई थी.

01

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय ऐसा था जब श्रुति हासन भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ रिलेशनशिप (Shruti haasan Affair) में थीं. एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया था. लेकिन कहा ये भी जाता है कि दोनों का अफेयर ज्यादा समय तक नहीं चला था और वो अलग हो गए थे.

02

इसके बाद एक्ट्रेस का नाम विदेशी बॉयफ्रेंड (Shruti haasan Boyfriend) माइकल कोर्सल के साथ जुड़ा था. इनके अफेयर की खबरें 2016 में आने लगी थी. मगर अफसोस की बात ये है कि इनका अफेयर ज्यादा समय तक नहीं चला था. 2019 में वो अलग हो गए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो बुरी तरह से टूट गई थीं.

03

श्रुति ने बताया था कि विदेशी बॉयफ्रेंड के प्यार में टूटने के बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी. इस वजह से उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचा था.

04

हालांकि, बाद में श्रुति ने इस ब्रेकअप को अच्छा एक्सपीरियंस कहा था. उनका मानना था कि उन्हें इस रिश्ते में रहकर काफी कुछ सीखने के लिए मिला था. खैर, अब वो अपने इस दर्द से उबर चुकी हैं और अब वो शांतनु को डेट कर रही हैं. उनके साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

05

अगर पर्सनल लाइफ से परे श्रुति के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने 6 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं, वो जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी एक सिंगर भी हैं. उनकी पहली फिल्म पिता कमल हासन के साथ 'चाची 420' रही थी. उस समय उनकी उम्र महज 6 साल थी.

06

इसके अलावा श्रुति हासन को लेकर ये भी कहा जाता है कि वो म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र में ही फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी थी.

07

इसके साथ ही आपको बता दें कि श्रुति को कई सारी भाषोओं का ज्ञान है. वो हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में बोल सकती हैं.

08

अगर श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'सालार' (Salaar) में नजर आने वाली हैं. इसमें वो 'बाहुबली' स्टार प्रभास के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी. (Images Credit- Shruti haasan instagram)

  • 08

    B'day Spl: जब Kamal Haasan की बड़ी बेटी को लग गई थी शराब की लत, प्यार में टूटने के बाद ऐसी हो गई थी हालत

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय ऐसा था जब श्रुति हासन भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ रिलेशनशिप (Shruti haasan Affair) में थीं. एक्ट्रेस को उनसे प्यार हो गया था. लेकिन कहा ये भी जाता है कि दोनों का अफेयर ज्यादा समय तक नहीं चला था और वो अलग हो गए थे.

    MORE
    GALLERIES