Shruti Haasan: एडल्ट फोटोशूट से लेकर तमन्ना भाटिया संग Liplock तक, इन 6 विवादों से बदनाम हुईं पद्म अवॉर्डी एक्टर की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) 28 जनवरी 2022 को 36 साल की हो चुकी हैं. वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सक्सेजफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो बॉलीवुड से लेकल तमिल और तेलुगू सिनेमा (South Indian Film Industry) में भी फिल्में करती हैं. बहरहाल, यहां हम आपको श्रुति की लाइफ से जुड़े कुछ कंट्रोवर्सियल फैक्ट बता रहे हैं जिनके जरिए वे तमाम सवालों के घेरे में आईं.
श्रुति हासन तमिल 'Rang De Basanti' फेम एक्टर सिद्धार्थ के साथ के अफेयर को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. दोनों का रिश्ता तब विवादों में आ गया जब इस कपल के लिव-इन रिलेशनशिप में होने की अफवाह उड़ी. ये वही सिद्धार्थ हैं जिनकी हाल में साइना नेहवाल को लेकर लिखे गए विवादित ट्वीट से बदनामी हो रही है. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और फिलहाल वे शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में हैं.
रजनीकांत के दामाद रह चुके धनुष (Dhanush) 2011 की एक फिल्म के सेट पर श्रुति से मिले थे, ऐश्वर्या रजनीकांत ने प्रोड्यूस किया था. बीच में ऐसी अफवाहें भी थीं कि श्रुति के के कारण धनुष और ऐश्वर्या की शादी टूट रही थी लेकिन बाद में दोनों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया.
पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित कमल हासन की बेटी के जीवन में सबसे बड़ा विवाद तब हुआ जब उनकी तेलुगू फिल्म 'Yevadu' के सेट से कुछ सनसनी तस्वीरें लीक हुईं. इस फिल्म के एक गाने की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर की गईं थीं जिसमें श्रुति बेहद बोल्ड दिखी थीं.
श्रुति हासन का नाम तब भी विवादों में आया जब निखिल आडवाणी की 'D-Day' के तमिल रीमेक से उनका अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के साथ अश्लील पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर के कारण अभिनेत्री और निर्देशक के बीच भी झगड़ा हुआ था.
इंटरनेट पर श्रुति और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Shruti Haasan Tamannah Bhatia Liplock) की लिप लॉक करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं थी. दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियों को चेन्नई में एक पार्टी में क्लिक किया गया था.
श्रुति (Shruti Haasan Adult Photoshoot) की एक एडल्ट मैग्जीन के फोटोशूट को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. 2013 में अभिनेत्री की तस्वीरों ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए थे. हालांकि, एक्ट्रेस अब सभी विवादों से दूर करियर पर फोकस कर रही हैं.
Sarkari Naukri: 3 तरह की होती है सिविल सर्विस, अच्छी रैंक पर बनते हैं IAS-IPS, चेक करें डिटेल्स
Monsoon In India 2023: देर आया, दुरुस्त आया मॉनसून! अब झमाझम होगी बारिश, 36 घंटे में 'बिपरजॉय' भी दिखाएगा रौद्र रूप
सूजी और आटे में लग जाते हैं कीड़े, 5 मामूली तरीकों का करें इस्तेमाल, हमेशा रहेगा एकदम फ्रेश