Home / Photo Gallery / entertainment /62 साल के एक्टर Nagarjuna संग काम करेंगी 34 साल की मशहूर एक्ट्रेस, इमरान हाशमी संग कर चुकीं बोल्ड सीन्स...

62 साल के एक्टर Nagarjuna संग काम करेंगी 34 साल की मशहूर एक्ट्रेस, इमरान हाशमी संग कर चुकीं बोल्ड सीन्स

नागार्जुन (Nagarujna) स्टारर 'द घोस्ट' (The Ghost) के मेकर्स काफी लंबे वक्त से एक्ट्रेस की तलाश में है. पहले इस फिल्म के लिए काजल अग्रवाल को फाइनल किया गया था लेकिन प्रेग्नेंसी को लेकर उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया. बाद में अमाला पॉल (Amala Paul) और मेहरीन कौर पीरजादा (Mehreen Kaur peerjada) से भी बातचीत चली लेकिन इन दोनों एक्ट्रेस ने ज्यादा फीस डिमांड की जिस वजह से उन्हें भी नहीं लिया गया. बाद में इसके लिए जैकलीन फर्नाडिश (jacqueline fernandez) से नागार्जुन के अपोजिट में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने की बात चली लेकिन विवादों के बीच मेकर्स ने उन्हें भी द घोस्ट से आउट कर दिया है. इसी बीच खबर मिली है कि अब इस फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया है.

01

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Bangarraju फेम नागार्जुन के साथ अब सोनल चौहान (Sonal Chauhan) को अप्रोच किया गया है.

02

जानकारी के अनुसार, 34 साल की सोनल चौहान (Actress Sonal Chauhan) ने प्रवीण सत्तारू की फिल्म में काम करने का हां बोल दिया है.

03

4 एक्ट्रेस (Sonal Chauhan age) के बाद 'द घोस्ट' के मेकर्स ने सोनम चौहान को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया है. हालांकि, अभी तक इस बारे में फिल्म की टीम की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

04

फिलहाल सोनल चौहान तेलुगू फिल्म 'F3: Fun and Frustration' में बिजी हैं जिसमें वे वरुण तेज के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में दग्गुबाती वेंकटेश भी अहम रोल प्ले करेंगे.

05

सोनम ने इमरान हाशमी (Emraan hashmi) के साथ बॉलीवुड फिल्म 'जन्नत' (Jannat) में जोया माथुर का रोल प्ले करने के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.

06

एक हिंदी फिल्म करने के बाद सोनम टॉलीवुड की ओर रुख किया. Rainbow से उन्होंने तेलुगू में डेब्यू किया इसके बाद वे तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी भी नजर आईं.

07

सोनल फिल्मों के अलावा अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए भी चर्चा में रहती हैं. वे आए दिन ही सोशल अकाउंट पर हॉट पिक्चर्स शेयर कर लाखों फैंस का अटेंशन लेती हैं.

  • 07

    62 साल के एक्टर Nagarjuna संग काम करेंगी 34 साल की मशहूर एक्ट्रेस, इमरान हाशमी संग कर चुकीं बोल्ड सीन्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Bangarraju फेम नागार्जुन के साथ अब सोनल चौहान (Sonal Chauhan) को अप्रोच किया गया है.

    MORE
    GALLERIES