साउथ सिनेमा ने खो दिए 7 बड़े स्टार, इनकी मौत से टॉलीवुड में छाया मातम, एक यंग हीरो ने की आत्महत्या

Tollywood lost 6 Celebrity in the recent times: पिछले कुछ महीनों से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कई जानी-मानी हस्तियों के निधन से दुख का सागर उमड़ा हुआ है. 2022 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खुशनुमा साल नहीं था क्योंकि इस वर्ष कई खूबसूरत हस्तियों का निधन हुआ. वहीं साल 2023 की शुरुआत में भी हमने कुछ टॉलीवुड हस्तियों को खो दिया है, जिनके चर्चे एक दौर में भरतीय सिनेमा में चरम पर थे. ये वो हस्तियां हैं जिनकी भूमिकाएं बेहद प्रभावशाली थीं और इनका जाना दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है. यहां उन हस्तियों की सूची दी गई है जिनका हाल के दिनों में टॉलीवुड में निधन हो गया.

First Published: