Home / Photo Gallery / entertainment /actress meena speaks on her second marriage with dhanush amid divorce with aishwarya rajin...

पहले पति को खोया, फिर रजनीकांत के दामाद से रही दूसरी शादी की चर्चा, अब बोलीं- 'मुझे विश्वास नहीं कि वो...'

actress meena on second marriage: साउथ एक्टर धनुष (dhanush) और एक्ट्रेस मीना (Meena) को लेकर पिछले कुछ दिनों से अफवाहें तेज हैं कि वो दोनों दूसरी शादी करने जा रहे हैं. वहीं, इसी बीच धनुष पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा था कि उन्होंने मीना के लिए ऐश्वर्या रजनीकांत से रिश्ता तोड़ा है. हालांकि, इस पर एक्टर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी की खबर पर रिएक्शन दिया है.

01

एक्ट्रेस मीना साउथ की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. ऐसे में बीतों दिनों खबर थी कि उनके परिवार वाले उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. ताकि उनकी बेटी नैनिका को बेहतर भविष्य मिल सके.

02

मीना ने पहली शादी विद्यासागर के साथ की थी. शादी के 13 साल बाद पिछले साल उनके पति का लंग्स इंफेक्शन की वजह से निधन हो गया था, जिसके बाद वो अकेले ही बेटी नैनिका की परवरिश कर रही थीं. उनके पति बैंग्लुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.

03

ऐसे में पति के निधन के कुछ समय के बाद ही मीना की दूसरी शादी की खबरें सामने आने लगी थी. इसी बीच धनुष के भी ऐश्वर्या रजनीकांत को तलाक देने का मामला सामने आया, जिसके बाद दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आईं.

04

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि दोनों इसी साल जून-जुलाई में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. अगर ऐसा होता तो ये दोनों ही एक्टर्स की दूसरी शादी होती है. धनुष भी दो बच्चों के पिता हैं.

05

अब इस मामले को लेकर एक्ट्रेस मीना ने अपना रिएक्शन दर्ज कराया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'वो अभी तक अपने पति के जाने का गम नहीं भुला पाई हैं. उन्हें आज भी यकीन नहीं होता है कि वो नहीं हैं.' साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि ये अफवाह आई कहां से.

06

एक्ट्रेस मीना ने ये भी कहा कि 'वो अभी अपने करियर और एक्टिंग पर ध्यान दे रही हैं. वो अच्छी फिल्मों और कहानी की तलाश कर रही हैं. वो अपनी बेटी को एक अच्छा भविष्य देना चाहती हैं. इसे वो अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हैं'.

07

साउथ एक्ट्रेस मीना की बेटी नैनिका भी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 में तमिल सिनेमा में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'theri' थी. इसमें वो थलापति विजय के साथ नजर आई थीं.

08

नैनिका आज भी कोई ना कोई फिल्म में काम करती रहती हैं.

  • 08

    पहले पति को खोया, फिर रजनीकांत के दामाद से रही दूसरी शादी की चर्चा, अब बोलीं- 'मुझे विश्वास नहीं कि वो...'

    एक्ट्रेस मीना साउथ की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं. ऐसे में बीतों दिनों खबर थी कि उनके परिवार वाले उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. ताकि उनकी बेटी नैनिका को बेहतर भविष्य मिल सके.

    MORE
    GALLERIES