Home / Photo Gallery / entertainment /akanksha puri flaunts abs actress looks glamorous in thai high slit gown see here pics

आकांक्षा पुरी ने उड़ाए फैंस के होश, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए Abs, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Akanksha Puri flaunts abs: साउथ और टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं से राज करने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (akanksha puri) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी शो 'मीका दी वोटी' में खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इन सबके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.

01

अब आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही वो चर्चा में आ गई हैं. इन तस्वारों में उन्होंने अपनी अदाएं तो दिखाई ही हैं साथ ही एक खास वजह से भी सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही हैं.

02

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में आकांक्षा को अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने थाई हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है, जिसमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं हैं. इस पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.

03

आकांक्षा पुरी की फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फोटोज में उनके एब्स को देखकर नेटिजन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यहां तक कि सेलेब्स भी खूब कमेंट्स कर एब्स की तारीफ कर रहे हैं.

04

अगर एक्ट्रेस की फोटोज पर नेटिजन्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'सिक्स पैक्स लुक हॉट'. दूसरे ने लिखा, 'इनके एब्स भी हैं यार'. तीसरे ने लिखा, 'नाइस फिगर'. इसी तरह से लोग उनके एब्स और फिगर को देखकर खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

05

फैंस आकांक्षा पुरी के एब्स की तारीफ तो कर ही रहे हैं साथ ही उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं को देखकर कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं. उनकी तस्वीरों को 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

06

26 जुलाई, 1988 को इंदौर, मध्य प्रदेश में जन्मी आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) आज सफल एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने मीका सिंह के शो 'मीका दी वोटी' से काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस शो में मीका संग उनकी कैमिस्ट्री खूब चर्चा में रही थी.

07

आकांक्षा ने इस शो को जीत लिया था. इसमें उनकी वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई थी. एक्ट्रेस को मीका सिंह की दुल्हनिया बनने के लिए काफी एक्साइटेड देखा गया था. इनकी जोड़ी काफी चर्चा में रही थी.

  • 07

    आकांक्षा पुरी ने उड़ाए फैंस के होश, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए Abs, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

    अब आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही वो चर्चा में आ गई हैं. इन तस्वारों में उन्होंने अपनी अदाएं तो दिखाई ही हैं साथ ही एक खास वजह से भी सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही हैं.

    MORE
    GALLERIES