Home / Photo Gallery / entertainment /anupama parameswaran 18 pages release on ott south indian actress shared how she got the c...

किसिंग सीन से लूटी लाइमलाइट, फिर 13 साल पुरानी नोज रिंग पहन डायरेक्टर को किया इंप्रेस; अनुपमा ने किया खुलासा

Anupama Parameswaran 18 Pages Release On OTT: साउथ की फेमस एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parameswaran) लाइमलाइट में फिल्म 'राउडी बॉयज' (Rowdy Boys) में एक्टर आशीष रेड्डी के साथ किसिंग सीन करने की वजह से आई थीं. उन्होंने इस फिल्म के जरिए अपनी नो किसिंग सीन की पॉलिसी को तोड़ा था. ऐसे में अब इन दिनों वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस बार वो कोई सीन की वजह से नहीं बल्कि नई फिल्म को लेकर आई है, जिसे लेकर उन्होंने खुलासा किया डायरेक्टर को कैसे इंप्रेस किया है. आइए जानते हैं...

01

'प्रेमम' जैसी फिल्म से करियर की शुरुआत की और फर्स्ट टाइम किसिंग सीन करके चर्चा में आई एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की नई फिल्म '18 Pages' को रिलीज कर दिया गया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसमें वो 'कार्तिकेय 2' फेम अपने को-एक्टर निखिल सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में हैं. अब इसी मूवी से जुड़ी एक दिलचस्प बात एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जर...

02

'18 Pages' फेम एक्ट्रेस अनुपमा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज को भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने उस तस्वीर को भी शेयर की है, जिसके जरिए उनका इस फिल्म में सेलेक्शन हुआ है. तस्वीर में देखने के लिए मिल रहा है कि वो हाथ में डायरी, पेन और कर्ली हेयर में नजर आ रही हैं. उनकी इसी तस्वीर को देखकर फिल्म के डायरेक्टर फिदा हो गए थे और उन्होंने इसके लिए उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया था.

03

26 वर्षीय अनुपमा परमेश्वरन ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'ये वही है, जिसके साथ मैंने अपने सफर की शुरुआत की. ज्यादा कुछ नहीं किया. बस मां का पुराना ईयर स्टड्स और मेरी पुरानी नोज रिंग (इसे मेरे छठी और सातवीं क्लास के एनुअल डे के फंक्शन के लिए खरीदा था.)...काला ओल्ड थ्रेड और मैसी हेयर... बुक और पेन के साथ मैंने अपनी पहली फोटो को डायरेक्टर के भेज दिया और उन्होंने कहा... हां... हमने ...

04

अनुपमा पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'ये कुछ चीजें हैं, जिन्होंने नंदिनी को सच में काफी स्पेशल बना दिया है. ढेर सारे प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. जब से फिल्म 18 Pages रिलीज हुई तभी से आपका प्यार मिल रहा है'. उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.

05

आपको बता दें कि अनुपमा परमेश्वरन और निखिल सिद्धार्थ को पर्दे पर फिर से देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. इसकी रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब रिलीज होते ही फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. मूवी को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.

06

अनुपमा परमेश्वरन और निखिल सिद्धार्थ को इस मूवी के जरिए दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जा रहा है. इससे पहले उनकी जोड़ी को फिल्म 'कार्तिकेय 2' में देखा गया था. फिल्म हिट रही थी और दोनों की कैमिस्ट्री को सभी ने काफी पसंद किया था.

07

अनुपमा अक्सर अपने लुक्स की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी क्यूटनेस के फैंस दीवाने हैं. वो भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ खुद से जुड़े सभी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को उनके ट्रेडिशनली लुक के लिए भी काफी जाना जाता है.

08

(Photos- Anupama Parameswaran Instagram)

  • 08

    किसिंग सीन से लूटी लाइमलाइट, फिर 13 साल पुरानी नोज रिंग पहन डायरेक्टर को किया इंप्रेस; अनुपमा ने किया खुलासा

    'प्रेमम' जैसी फिल्म से करियर की शुरुआत की और फर्स्ट टाइम किसिंग सीन करके चर्चा में आई एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की नई फिल्म '18 Pages' को रिलीज कर दिया गया है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. इसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसमें वो 'कार्तिकेय 2' फेम अपने को-एक्टर निखिल सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में हैं. अब इसी मूवी से जुड़ी एक दिलचस्प बात एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.

    MORE
    GALLERIES