Anushka Shetty and Naveen Polishetty: प्रभास संग बाहुबली के जरिए ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) लंबे वक्त बाद सुर्खियों में हैं. इन दिनों वे तेलुगू हीरो नवीन पोलीशेट्टी (Naveen Polishetty) संग अपनी जादुई कैमिस्ट्री को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को साथ देख महेश बाबू भी इंप्रेस हुए हैं और उन्होंने एक बयान भी दिया है.
आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी और नवीन पोलीशेट्टी के साथ Miss Shetty Mr Polishetty को लेकर चर्चा में हैं. इसमें दोनों की कैमिस्ट्री ने महेश बाबू को इंप्रेस किया है और उन्होंने अपनी रिएक्शन दिया है.मिस शेट्टी मिस्टर पोलीशेट्टी टाइटल की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में दोनों स्टार के सरनेम पर बेस्ड है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी एक शेफ की भूमिका में हैं जबकि नवीन एक स्टैंड- अप कॉमेडियन के किरदार में है. फिल्म का निर्देशन न्यूकमर डायरेक्टर महेश बाबू ने किया है.
महेश बाबू ने इस फिल्म को लेकर कहा, 'जब मैंने अन्विता (Anushka Shetty) का किरदार लिखा जो लंदन की एक शेफ और फिल्म की मुख्य महिला है, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि अनुष्का जैसी कोई इस रोल को निभा पाएगी. जब वह बोर्ड पर आई तो मुझे अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा था.'
जाहिर है, अनुष्का शेट्टी वास्तव में वो थीं जिन्होंने महेश के संपर्क करने से पहले ही फिल्म को करने में दिलचस्पी बयां की थी. निर्देशक के अनुसार, 'शुरुआत में मुझे संदेह हुआ क्योंकि अनुष्का इतनी बड़ी स्टार हैं और मेरी फिल्म नाटकीय दृश्यों (dramatic scenes) की तरह कुछ भी नहीं पेश करती है, जो उन पात्रों को ऊंचा उठाती है जो वो आमतौर पर स्क्रीन पर निभाती हैं.'
बाहुबली फेम एक्ट्रेस को लेकर महेश बाबू कहते हैं, अनुष्का शेट्टी कहानी से जुड़ी हुई थी और इसके लिए वे पूरी तरह से ओपन थीं. एक बार जब हम सेट पर आ गए, तो मैं किसी और की भूमिका निभाने की कल्पना नहीं कर सकता था. उनके प्रदर्शन को कम करके आंका जाएगा; कुछ ऐसा जो जिसकी मैंने उम्मीद भी नहीं की थी. यह किरदार अनुष्का द्वारा पहले निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है. अवन्तिका पूरी तरह से स्वतंत्र है, अविवाहित रहना पसंद करती है और पारंपरिक मानदंडों से अलग है.
महेश बाबू का कहना है कि हैदराबाद के एक स्टैंड-अप कॉमेडियन सिद्धू की भूमिका निभाने वाले नवीन पोलीशेट्टी निर्देशक के लिए एक आसान विकल्प थे. यह भूमिका उनके लिए एकदम सही थी, लेकिन हमें अभी भी इस बात पर विचार करना था कि वो और अनुष्का एक साथ कैसे दिखेंगे. हालांकि, पहले फ्रेम से ही हमें पता चल गया था कि ये प्योर मैजिक है. फिल्म एक बूढ़ी औरत और एक जवान आदमी के बीच की कहानी है, लेकिन कहानी इस बारे में नहीं है. महेश बाबू हंसते हुए कहते हैं, 'उम्र का फासला अब इस पीढ़ी के लिए कोई बड़ी बात नहीं है और हम रिश्तों पर एक अनूठा प्रभाव दिखाना चाहते थे. मुझ पर विश्वास करें, यह आपकी एवरेज रोमांटिक-कॉमेडी नहीं है.