Avika gor gets Romantic With Co-Actor: टीवी सीरियल 'बालिक वधु' (Balika Vadhu) से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस अविका गौर (Avika gor) अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. वो टीवी के साथ-साथ अब साउथ फिल्मों में काम कर रही हैं. वो जल्द ही 'पॉप कॉर्न' में नजर आने वाली हैं. इसी बीच अब वो अपने को-एक्टर के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आई हैं.
अविका गौर को पॉपुलैरिटी छोटी उम्र में ही मिल गई थी. वो 'बालिका वधू' में आनंदी के रोल से काफी पॉपुलर हो गईं. वही छोटी सी दिखने वाली आनंदी अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो फिल्म 'पॉपकॉर्न' में दिखाई देने वाली हैं. इसमें साई रौनक स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं.
अब अविका गौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ अपनी कोई ना कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी को-एक्टर के साथ फोटोज शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो रौनक के साथ बेहद क्लोज दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि अविका काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. इसमें एक्ट्रेस रौनक के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रही हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
अगर अविका की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'आप दोनों तो जान ले रहे हो'. दूसरे ने लिखा, 'बालिक बनीं वधू'. तीसरे ने लिखा, 'पहली वाली आनंदी नहीं रही है'. इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अविका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. उनके और एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ अफेयर की बात किसी से छुपी नहीं है. यहां तक कि खबर ये भी रही है कि एक्ट्रेस के पास बिन ब्याहे ही एक बच्चा है.
अविका और मनीष के रिश्ते के चर्चे आम रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि कपल के पास बिना शादी के ही एक बच्चा है, जिसे उन्होंने छिपाया है. हालांकि, बाद में मनीष, संगीता चौहान से शादी करके सेटल हो गए थे.
बहरहाल, बाद में सभी अटकलों पर तब विराम लग गया जब अविका ने एक स्टेटमेंट जारी किया था कि इनके रिश्ते का तो सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने मनीष को केवल अपना करीबी दोस्त ही बताया था.
वहीं, अगर अविका की अपकमिंग फिल्म 'पॉपकॉर्न' की बात की जाए तो ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है. इसे मुरली गंधम ने डायरेक्ट किया है. इसमें अविका और साईं रौनक को लीड रोल में देखा जाएगा. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है. (photos- avika gor instagram)
जब परेशान होकर Undertaker के पास पहुंचे Brock Lesnar, छोड़ना चाहते थे WWE, डेडमैन ने दी दिल छू लेने वाली सलाह
IPS Training: पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग कहां होती है? LBSNAA के बाद कहां जाते हैं ट्रेनी?
चट्टान-सा मजबूत 'चिनाब ब्रिज', तेज हवा, भूकंप और ब्लास्ट सब बर्दाश्त कर लेगा, दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल