Anushka Shetty Prabhas: प्रभास इस समय इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और बिजी अभिनेताओं में से एक हैं. उनके पास दर्जनों बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभिनेता विवाद से बचने और अपने निजी जीवन को निजी रखने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं. हालांकि, जब आप 'बाहुबली' जैसे बड़े स्टार हैं तो ऐसा करना आसान नहीं है. इन दिनों वे अपनी को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ अपने ब्रेकअप के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच अब एक रिपोर्ट ने उनके अलग होने के असली कारण का खुलासा किया है जो आपको चौंका सकता है!
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी ने पर्दे पर अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री और साथ में की गई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में बिल्ला के सेट पर हुई थी.
पहली फिल्म से प्रभास और अनुष्का शेट्टी एक- दूसरे संग रिश्ते में आ गए थे लेकिन बाद में वे अलग हो गए. हालांकि, इसका कारण कभी सार्वजनिक नहीं हुआ. अब, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है कि अनुष्का का एक सीनियर एक्टर के साथ कथित संबंध था, जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया.
Siasat.com की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रभास और अनुष्का का ब्रेकअप आपसी नहीं था, बल्कि अनुष्का के बाहुबली अभिनेता को धोखा देने के कारण हुआ था.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अभिनेत्री के अफेयर के बारे में जानने के बाद, प्रभास ने खुद को उनसे दूर कर लिया. ऐसा भी कहा जाता है कि अभिनेता की मां ने भी अनुष्का के प्रति अपनी स्वीकृति नहीं दी थी. साथ ही कहा था कि वो नहीं चाहतीं कि इंडस्ट्री में ऐसी अफवाह फैलने के बाद वो उनकी बहू बने.
हालांकि, बाहुबली की इस सुपरहिट जोड़ी ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और हमेशा दावा किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त थे. दरअसल, उनकी पीआर टीमें भी इस पूरे प्रकरण को लेकर चुप्पी साधे रहीं.
काम के मोर्चे पर बात करें तो प्रभास अपनी रिलीज आदिपुरुष के लिए कमर कस रहे हैं, जिसमें कृति सनोन भी मुख्य भूमिका में होंगी. इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के में भी नजर आएंगे.
घरेलू टूर्नामेंट से कम राशि IPL में मिली, सिर्फ 13 मैच खेलकर छुड़ाए छक्के, पंड्या बोले- अब टीम इंडिया की बारी
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई