सोनम बाजवा (Sonal Bajwa) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वे साउथ की फिल्मों में भी काम करती हैं. केएल राहुल संग उनकी प्रेम कहानी की चर्चा तब सुर्खियों में आई जब उन्हें सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट की थी जिस पर क्रिकेटर ने कमेंट किया. अभिनेत्री ने लिखा था. सूर्यास्त देखना और आपके बारे में सोचना (Watching sunset and thinking of you)..इस पर तुरंत केएल राबुल ने लिखा, He is just a call, away @Sonam Bajwa..,उनके इस रिप्लाई के बाद दोनों के एक दूसरे के डेट की चर्चा होने लगी. उन्होंने सोनम बाजवा के उस पोस्ट पर एक अजीबोगरीब इमोजी के साथ राहुल ये भी लिखा था, Date Tonight...हालांकि, दोनों के बीच कुछ खास नहीं बना.
'मुन्ना माइकल' फेम निधि अग्रवाल के साथ भी केएल राहुल ने काफी वक्त साथ बिताया है. दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें मीडिया में तब आईं जब क्रिकेटर के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर निधि और राहुल की एक तस्वीर साझा की, क्योंकि उन्हें मुंबई के एक कैफे में एक साथ देखा गया था. बाद में अभिनेत्री ने इस बात को भी स्वीकार किया कि वे केएल राहुल के साथ डिनर पर गई थी क्योंकि वे एक दूसरे को उनके कॉलेज के दिनों से जानते हैं. बाद में, केएल राहुल ने अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं क्योंकि वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.
अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर (Akanksha Ranjan Kapoor) ने बत्ती गुल मीटर चालू और शादी का पुलाव जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. पिछले एक साल उनका नाम भी केएल राहुल के साथ तस्वीर आने के बाद खूब चर्चा में रहा. एक्ट्रेस ने क्रिकेटर संग एक तस्वीर शेयर की और अपनी पोस्ट पर एक दिलकश कैप्शन भी दिया जिसमें लिखा था, ' I’m so good with that...कुछ महीनों तक मीडिया में इनके नामों की जोरदार चर्चा रही. लेकिन, जल्द ही केएल राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया में किए जा रहे इन दावों पर पूर्ण विराम लगा दिया.
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?