Home / Photo Gallery / entertainment /bholaa vs dasara deleted scenes 16 scenes deleted from nani movie dasara made new records

नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?

Bholaa Vs Dasara deleted scenes: साउथ एक्टर नानी इन दिनों फिल्म 'दसारा' (dasara) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो कीर्ति सुरेश के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर वीडियो काफी चर्चा में रहा था. इसमें एक्टर नानी को दमदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए देखा जाएगा. फिल्म को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है. अब रिलीज से पहले इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है.

01

नानी को इंडस्ट्री का नेचुरल स्टार कहा जाता है. वो अपनी एक्टिंग के दम पर राज करते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. अब नानी की अपकमिंग फिल्म 'दसारा' को उनके करियर की सबसे अलग फिल्म बताया जा रहा है.

02

नेचुरल स्टार को आखिरी बार फिल्म 'Ante Sundaraniki' में देखा गया था. अब डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला मास एक्शन फिल्म 'दसारा' लेकर आ रहे हैं. फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसके ट्रेलर और लुक्स को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है.

03

नानी की फिल्म से डायरेक्टर श्रीकांत निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. इसका निर्माण सुधाकर चेरुकरी के बैनर श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वरा सिनेमा के तले किया गया है. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश नानी का रोल प्ले कर रही हैं. इसे 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. 

04

फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू में नानी ने 'दसारा' के डिलीट सीन्स पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है. लेकिन मूवी पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. एक्टर की मानें तो इस पर 16 सीन्स पर कैंची चली है. 

05

नानी ने कहा कि अगर डायलॉग्स, ऑडियो म्यूट समेत सीन्स को लेकर कुल 36 सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. कुछ लोग इसे लेकर कह रहे हैं कि कैंची चलने के मामले में फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसर ने कुछ सीन्स के साथ सबटाइटल तक हटाने की बात भी कही है.

06

'शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' के फॉन्ट साइज को भी बड़े करने की बात कही गई है. फिल्म की शूटिंग लगभग कोल माइंस में की गई है. इसमें नानी धरनी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' (bholaa) से है.

07

'दसारा' को तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर नानी और अजय देवगन का क्लैश देखने के लिए फैंस बेताब हैं. अब तो रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा?

  • 07

    नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?

    नानी को इंडस्ट्री का नेचुरल स्टार कहा जाता है. वो अपनी एक्टिंग के दम पर राज करते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. अब नानी की अपकमिंग फिल्म 'दसारा' को उनके करियर की सबसे अलग फिल्म बताया जा रहा है.

    MORE
    GALLERIES