टॉलीवुड स्टार कॉमेडियन अली की बेटी फातिमा की शादी धूमधाम से हुई. हैदराबाद की इस ग्रैंड वेडिंग में टॉलीवुड की स्टार हस्तियों ने जबरदस्त शोर मचाया था और इसमें कई राजनेताओं का भी आना हुआ. शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश और जैसे कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज की थी. तस्वीर में आप दे सकते हैं सती के साथ चिरंजीवी और अक्किनेनी नागार्जुन आए और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते दिख रहे हैं.
हाल ही में कॉमेडियन अली अल्लुडू के बैकग्राउंड को लेकर कई खबरें सामने आईं. हर कोई सोचता था कि उनकी बेटी की शादी जिससे हुई है तो डॉक्टर होगा. बता दें कि अली की बड़ी बेटी फातिमा ने हाल ही में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है. अली परिवार के पहले डॉक्टर हैं और खबरें थीं कि उनके दामाद शहयाज भी डॉक्टर हैं, लेकिन अब पता चला है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
अली के दामाद शहयाज (Sheik Shahayaz) जमीला बाबी और जलानी भाई के बेटे हैं, उनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन भी है. ये सभी गुंटूर इलाके के रहने वाले हैं लेकिन लंदन में बसे हुए हैं. उनका पूरा परिवार फिलहाल लंदन में रहता है. पहले कहा जा रहा था कि शहयाज शेख ने MBBS की पढाई की है और पेशे वे एक डॉक्टर हैं. लेकिन अब उनके ससुर ने खुद कहा उनका दामाद डॉक्टर नहीं है.
गुंटूर में अली की बेटी की शादी के रिसेप्शन के लिए सीएम के साथ.. एपी मंत्री राइडेश रजनी, एमएलसी लैला अपिरेड्डी, विधायक उंदावल्ली श्रीदेवी, शेख मोहम्मद मुस्तफा, गुंटूर के मेयर कवती मनोहर नायडू, मार्केट यार्ड के चेयरमैन एसुरत्नम, डिप्टी मेयर सुजीला, डायमंड वज्र बाबू, गुंटूर एसपी आरिफ हाफिज, गुंटूर कलेक्टर वेणुगोपाल, पूर्व सांसद मोदुगुला वेणु गोपालारेड्डी, पूर्व विधायक मर्री राजशेखर मौजूद रहे.
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...
विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, लेक सिटी में कर सकेंगे वर्ल्ड क्लास सफर