शादी के एक माह बाद हुआ खुलासा, डॉक्टर नहीं है मशहूर कॉमेडियन का दामाद; अमेरिका में करता है ये नौकरी

टॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अली (Comedian ali) की बेटी की फातिमा की शादी 2022 की मोस्ट ग्रैंड वेडिंग रही. शादी समारोह में शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, वेंकटेश समेत सिनेमा और राजनीति से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. अली के दामाद के बैकग्राउंड को लेकर भी कई खबरें सामने आईं. हाल ही में अली ने अपने दामाद को लेकर दिलचस्प बातों का खुलासा किया.

First Published: