Home / Photo Gallery / entertainment /daksha nagarkar looks sizzling more then bollywood actress disha patani and nora fatehi

ना दिशा पाटनी ना नोरा फतेही, इस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं! देखें तस्वीरें

Daksha Nagarkar sizzling looks: बॉलीवुड में अक्सर आपने खूबसूरत अदाओं और बोल्डनेस के लिए एक्ट्रेस दिशा पाटनी (disha patani) और नोरा फतेही (nora fatehi) का ही नाम सुना है. दोनों की कोई ना कोई तस्वीर सामने आती रहती है और वो हर बार ही हैडलाइन्स में आ जाती हैं. ऐसे में अब उन्हें टक्कर देने के लिए साउथ एक्ट्रेस आ गई है, जिसकी अदाओं के चर्चे आम हैं और फिटनेस तो ऐसी है कि बस निगाहें ही थम जाएंगी.

01

जी हां, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दक्षा नागरकर (Daksha Nagarkar) हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और कोई ना कोई अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी किसी ना किसी तस्वीर से फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा देती हैं.

02

दक्षा को तेलुगू फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्हें फिल्म 'Husharu' के लिए जाना जाता है. इस मूवी के जरिए उन्होंने लड़कों का दिल ही चुरा लिया था. इसमें उन्होंने बेहद ही खूबसूरत अदाएं दिखाकर सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी.

03

उन्होंने साउथ में करियर की शुरुआत फिल्म 'एके राव पीके राव' से साल 2014 में की थी. इसके बाद उन्होंने 'होरा होरी', 'हुशरु' और 'जॉम्बी रेड्डी' में नजर आई थीं. उनका जन्म मुंबई हुआ था मगर वो कई शहरों हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली में रही हैं. वो अपनी मां के साथ रहती थीं.

04

दक्षा की मां एक कॉस्मेटिक कंपनी में काम करती थीं. वहीं, एक्ट्रेस कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, क्योंकि वो एक डॉक्टर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था तो उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग की ओर रुख किया.

05

साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दक्षा ने बीबीए में डिग्री ली है. साल 2022 में उन्होंने नागा चैतन्य की फिल्म 'बंगाराजू' में स्पेशल अपीयरेंस दी थी. इसमें भी उनकी अदायगी के लोग दीवाने हो गए थे. उनकी एंट्री ने बवाल ही मचा दिया था.

06

इसके साथ ही अगर दक्षा के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डाली जाए तो उनकी प्रोफाइल में एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने के लिए मिल जाएंगी, जिसे देखकर तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी भूल जाएंगे.

07

दक्षा की फिटनेस और अदाएं कमाल की हैं. उनके इंस्टाग्राम पर पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर फिर आते हैं. इन दिनों वो रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' को लेकर चर्चा में हैं. इसे 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

08

'रावणासुर' में रवि तेजा और दक्षा के अलावा मेघा आकाश, अनु इमैनुएल, पुजीता पोन्नादा और फारिया अबदुल्लाह भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसमें सुशांत विलेन की भूमिका में दिखेंगे. इसमें रवि तेजा वकील के रोल में दिखाई देने वाले हैं. (photos- Daksha Nagarkar instagram)

  • 08

    ना दिशा पाटनी ना नोरा फतेही, इस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं! देखें तस्वीरें

    जी हां, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दक्षा नागरकर (Daksha Nagarkar) हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और कोई ना कोई अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी किसी ना किसी तस्वीर से फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ा देती हैं.

    MORE
    GALLERIES