Dia Mirza PICS: दीया मिर्जा भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई शानदार फिल्मों के जरिए अपनी अहम पहचान बनाई है. वे एक मॉडल, निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. फिलहाल वे अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भीड़' को लेकर चर्चा में हैं जिसके लीड स्टार राजकुमार राव हैं. इसी बीच दिया मिर्जा ने अपनी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं.
दिया मिर्जा लेटेस्ट पिक्चर्स में ब्लैक कलर के स्लीवलैस वन पीस में नजर आ रही हैं और इसमें वे काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. अभिनेत्री के इस अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं और तारीफों में कसीदे गढ़ रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर कर दिया मिर्जा ने कैप्शन में एक कोट भी दिया है जो गौर करने योग्य है. उन्होंने लिखा, 'अगर आइना हमें अपने चरित्र का अहसास दिलाए तो देखना कितना मुश्किल हो जाए..' यकीनन यह सच है कि अगर आइना किसी के कैरेक्टर को दिखाने लग जाए तो हर किसी के लिए मुश्किल होगा.
41 साल की अभिनेत्री को इन तस्वीरों में देख लोग उन्हें डिवाइन ब्यूटी करार दे रहे हैं. हर किसी की निगाहें उनके गॉर्जियस लुक पर ठहर रही हैं और वे इसमें गजब ढा रही हैं. पिक्चर्स के जरिए दिया ने लोगों से भीड़ के बारे में भी पूछा कि क्या उन्होंने इसे सिनेमा में देखा.
वैसे बता दें कि अभिनेत्री की ये फिल्म ऑडियंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 15 लाख रुपए कमाए. इसमें भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं लेकिन दर्शकों को फिल्म का कोई भी सीक्वेंस खास नहीं लगा.भले ही दिया ने भीड़ से लोगों को इंप्रेस न किया हो लेकिन उनकी ये तस्वीरें हर किसी को उनकी ओर आकर्षित कर रही हैं.
फेमिना मिस इंडिया एशिया पैसिफिक 2000 का ताज पहनने के बाद मिर्जा ने 2000 में मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता. उन्होंने रहना है तेरे दिल में (2001) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी. लेकिन इससे पहले वे तमिल फिल्म En Swasa Kaatre के जरिए एक्टिंग में एंट्री कर चुकी थीं.
अभिनेत्री फिल्मों में अभिनय के अलावा अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. वे काफिर वेब सीरीज में भी नजर आई थीं.