Home / Photo Gallery / entertainment /famous actress got affair with many men and cheated by kamal haasan and her husband also t...

कई मर्दों से अफेयर, कमल हासन से मिला धोखा, फिर पति ने भी खूब ढाया सितम; दर्द भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी

श्रीविद्या (Srividya) शास्त्रीय गायिका एमएल वसंतकुमारी (classical vocalist ML Vasanthakumari) की बेटी थीं. श्रीविद्या ने 70 के दशक के मध्य में दो हिंदी फिल्मों में काम किया था जिनके नाम हैं जैसे को तैसा मिला और अर्जुन पंडित. उनका तमिल और मलयालम फिल्मों में एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शानदार करियर था. फिर आखिर क्या वो वजह रही है कि वे अचानक से अर्श से फर्श पर आ गिरीं और बाद में इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया. जानिए श्रीविद्या के बारे में अनसुनी बातें.

01

श्रीविद्या एक दौर की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं और दर्शक उनके किरदार को भी खूब पसंद करते थे. अभिनेत्री जब अपने करियर में उन्नति कर रही थीं तभी उनका नाम एक नहीं बल्कि तमाम लोगों के साथ सुनने को मिले. बताया जाता है कि कई मर्दों से अफेयर्स के कारण उनकी छवि बेहद खराब हो चुकी थी.

02

बताया जाता है कि अपनी इमेज को सुधारने के लिए श्रीविद्या ने शादी में जल्दबाजी की. उन्होंने केरल के एक व्यक्ति से शादी की, जिसने उनका जबरदस्त शोषण और उत्पीड़न किया लेकिन तलाक देने से मना कर दिया. बाद में श्रीविद्या को एक अत्याचारी पति से पूरी तरह से अलग होने के लिए एक बड़ी रकम देने के लिए मजबूर होना पड़ा. मालूम हो कि आमतौर पर तलाक के बाद पूर्व पति ही अपनी एक्स वाइफ को भरण पोषण की रकम देता...

03

श्रीविद्या की जिंदगी काफी विवादों भरी रही है और बाद में उनकी कैंसर से मौत हो गई. ऐसा भी सुनने में आया कि अभिनेत्री को कमल हासन से भी धोखा मिला जिन्होंने उनसे शादी का वादा किया था. हालांकि, बाद में वे भी अपनी बात से मुकर गए.

04

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीविद्या अभिनेता कमल हासन के प्यार में इतनी पागल थीं कि जब वे जानती थीं कि अब वो चंद दिनों की मेहमान हैं फिर भी वे अपने प्यार से मिलने की ख्वाहिश रखती थीं. अभिनेत्री अपनी आखिरी सांस लेते हुए भी अभिनेता से मिली थीं.

05

कमल हासन और श्रीविद्या की एक साथ पहली फिल्म 'सोलथोन सुकुम' (Sollathon Sukum) थी. उसके बाद 1975 में अपूर्वा रागंगल (Apoorva Ragangal) एक ऐसी फिल्म आई जिसने कमल और श्रीविद्या की दोस्ती को पक्का किया. दोनों की जोड़ी ने फिल्म से काफी उम्मीदें भी जगाई थी और तब से दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे.

06

हालांकि, बाद में श्रीविद्या की दोस्ती कमल हासन के लिए प्यार में बदल गई लेकिन अभिनेता किसी और से शादी कर लेते हैं. फिर 8 साल बाद 1986 में, उन्होंने एओमी मन्नान फिल्म में अभिनय किया और इसमें श्रीविद्या ने पद्मिनी की भूमिका निभाई थी. इसमें एक फिर दोनों के बीच का गहरा प्यार दिखा और तभी कमल हासन ने अपनी को-स्टार को शादी के लिए कहा था जिस वादे को वे बाद में पूरा नहीं कर सके.

07

श्रीविद्या और कमल ने 1989 में अपूर्व ब्रदर्स, इंद्रन चंद्रन, नम्मावर और अंत में वलंथा ना वलथाना के साथ काम किया.

  • 07

    कई मर्दों से अफेयर, कमल हासन से मिला धोखा, फिर पति ने भी खूब ढाया सितम; दर्द भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी

    श्रीविद्या एक दौर की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं और दर्शक उनके किरदार को भी खूब पसंद करते थे. अभिनेत्री जब अपने करियर में उन्नति कर रही थीं तभी उनका नाम एक नहीं बल्कि तमाम लोगों के साथ सुनने को मिले. बताया जाता है कि कई मर्दों से अफेयर्स के कारण उनकी छवि बेहद खराब हो चुकी थी.

    MORE
    GALLERIES