रविंद्रन ने वाइफ महालक्ष्मी के साथ इस फोटो को हाल ही में शेयर किया है जिस पर उन्होंने अपने अंदर उमड़ रही प्यार वाली फीलिंग्स को भी बयां किया है. उन्होंने लिखा, 'मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि तुम्हारे साथ रहते हुए तुम्हें कैसे खुश रखूंगा.' (I never dream once how to keep you happy when living with you)
कुछ दिन पहले ही रविंद्रन ने अपने सोशल अकाउंट पर दोनों के साथ वाली ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात बयां की है. उन्होंने अपने वाइफ के लिए लिखा, 'मेरी खुशी इसलिए नहीं है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं..ये पूरी तरह से इसलिए है कि तुम मेरे लिए जीती हो, भले ही मैं इसे बयां न कर सकूं.' इसके बाद महालक्ष्मी लिखती हैं, I Love You my Husband.. लोगों ने उन्हें इसके लिए भी ट्रोल किया. कमेंट में आप रीड कर सकते हैं कि जिसमें एक यूजर लिखता है, कि Money can buy everything...साथ ही अभिनेत्री के पति को लेकर लिखा..Have A Diet...
अभिनेत्री को न सिर्फ मोटे फिल्म मेकर से शादी करने के लिए ट्रोल किया जाता है बल्कि अब उनसे उनके बेटे के साथ कोई पिक्चर न पोस्ट करने के लिए भी सवाल किए जा रहे हैं. इसी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, महालक्ष्मी क्या आप अपने बच्चे को भूल गई हैं? क्या आप उसे भी अपने साथ रेस्टोरेंट में ला सकती हैं? उसे छोटे से बालक को भी एंजॉय कराएं...'
टीवी की सबसे चर्चित एंकर अपनी कई पोस्ट के जरिए ये बयां कर चुकी हैं कि वे रवींद्रन के साथ अपनी मैरिड लाइफ शुरू कर बहुत खुश हैं. पिछली शादी से वे बहुत परेशान थीं और उस वक्त रविंद्रन ने उनकी बहुत मदद की है. अब जब वे खुशी से अपनी लाइफ जी रही हैं तो भी लोग उन्हें सपोर्ट करने की बजाए डिस्टर्ब कर रहे हैं.
वैसे रविंद्रन इन दिनों अपनी वाइफ के प्यार में पूरी तरह से क्रेजी हैं. वे बैक टू बैक उनके साथ पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं. महालक्ष्मी की इस फोटो में एक्ट्रेस के हाथ में दोनों की शादी का एल्बम है जिसे शेयर कर वे लिखते हैं, 'अगर अंधेरी रात बुराइयों के लिए है तो मेरी परी मेरे साथ रात में उज्ज्वल रहती है.' पिक्चर में आप एक्ट्रेस को डार्कनेस में पोज देते देख सकते हैं.
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?
पिता की मौत ने क्रिकेटर को बदला, गेंद तक से करता है नफरत, भारत के लिए नागपुर में बना था ‘काल’