Home / Photo Gallery / entertainment /from allu arjun to ram charan south indian actors who tied the knot with daughters of rich...

बिजनेसमैन की बेटियां बनीं 7 साउथ स्टार्स की हमसफर, खूबसूरती के आगे फीका है एक्ट्रेसेस का ग्लैमर, देखें PICS

7 South Actors Who Tied The Knot With Daughters Of Rich Businessmen: साउथ फिल्म इंडस्ट्री बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों की रिलीज के साथ दिन-ब-दिन फलती-फूलती जा रहा है. इंडस्ट्री के स्टार्स हर गुजरते दिन के साथ अपने अभिनय के जरिए दुनिया भर में पहचान बना रहे हैं. इसके अलावा यहां की हर एक सेलेब्रिटी के बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं, जो उनकी हर एक चीज पर पैनी नजर बनाए रखते हैं. आमतौर पर साउथ सिनेमा के स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ की खबरें आती रहती हैं लेकिन हम उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही जानते हों. स्टार्स के फैंस उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में भी जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं ये वक्त शादियों के सीजन का है और ऐसे में हमें साउथ के स्टार कपल और उनके हमसफर के बारे में जानकारियां देते हैं. यहां हम उन स्टार्स के बारे में खासकर बात कर रहे हैं जिन्होंने किसी एक्ट्रेस को नहीं बल्कि रिच बिजनेसमैन की बेटियों को अपना हमसफर बनाया है. इन स्टार्स के जहां पिता मेगास्टार हैं तो वहीं ससुर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

01

साउथ के प्रमुख सितारों में से एक अल्लू अर्जुन 6 मार्च, 2011 को स्नेहा रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंध थे. इस प्यारे कपल के की एक बेटी अल्लू अरहा और बेटा एली अयान है. रिपोर्टों के अनुसार, उनके पेरेंट्स ने एक ग्रांड वेडिंग का आयोजन किया था और समारोह माधापुर के हाइटेक्स ग्राउंड्स में आयोजित किया गया था. अभिनेता की वाइफ स्नेहा रेड्डी तेलंगाना में वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष...

02

राम चरण ने भी किसी एक्ट्रेस की बजाए बिजनेसमैन की बेटी से शादी की है. उनका वेडिंग कार्ड उपासना की चाची ने डिजाइन किया था और एक कार्ड की कोस्ट 1200 रुपए थी. उपसाना अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं और उनके पिता अनिल कामिनेनी केईआई समूह के संस्थापक हैं. इसके अलावा, राम चरण की वाइफ खुद भी अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन हैं.

03

बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने 8 अगस्त, 2020 को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में एक पारंपरिक समारोह में शादी की थी. आपको बता दें कि मिहिका की मां एक व्यवसायी हैं और कथित तौर पर Krsala Jewels नाम के एक ब्रांड की निदेशक हैं. इसके अलावा, स्टार पत्नी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.

04

दक्षिण भारतीय अभिनेता नंदामुरी तारक राम राव जूनियर उर्फ एनटीआर जूनियर ने 5 मई, 2011 को लक्ष्मी से शादी की थी और उनका समोराह अब तक की सबसे महंगी वेडिंग्स में शुमार है. अभिनेता आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामा राव के बेटे हैं जबकि उनकी वाइफ लक्ष्मी एक प्रसिद्ध व्यवसायी और तेलुगू समाचार चैनल के मालिक नारने श्रीनिवास राव की बेटी हैं. उनकी मांराजनेता चंद्रबाबू नायडू की भतीजी भी ह...

05

राम चरण ने भी किसी एक्ट्रेस की बजाए बिजनेसमैन की बेटी से शादी की है. उनका वेडिंग कार्ड उपासना की चाची ने डिजाइन किया था और एक कार्ड की कोस्ट 1200 रुपए थी. उपसाना अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और अध्यक्ष प्रताप सी रेड्डी की पोती हैं और उनके पिता अनिल कामिनेनी केईआई समूह के संस्थापक हैं. इसके अलावा, राम चरण की वाइफ खुद भी अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन हैं.

06

दक्षिण भारतीय अभिनेता सूर्या और ज्योतिका 11 सितंबर, 2006 को एक भव्य विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. दुल्हन के बेहद महंगे कपड़े और उनके हीरे के हार से लेकर शादी के लिए शानदार इंतजाम तक, सब कुछ ध्यान देने योग्य था. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिका की शादी की पोशाक की कीमत 3 लाख रुपए से अधिक थी. इतना ही नहीं इस शादी में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां भी शाम...

  • 06

    बिजनेसमैन की बेटियां बनीं 7 साउथ स्टार्स की हमसफर, खूबसूरती के आगे फीका है एक्ट्रेसेस का ग्लैमर, देखें PICS

    साउथ के प्रमुख सितारों में से एक अल्लू अर्जुन 6 मार्च, 2011 को स्नेहा रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंध थे. इस प्यारे कपल के की एक बेटी अल्लू अरहा और बेटा एली अयान है. रिपोर्टों के अनुसार, उनके पेरेंट्स ने एक ग्रांड वेडिंग का आयोजन किया था और समारोह माधापुर के हाइटेक्स ग्राउंड्स में आयोजित किया गया था. अभिनेता की वाइफ स्नेहा रेड्डी तेलंगाना में वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष और तेलंगाना के प्रमुख शिक्षाविद, कांचरला चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में कुल करीब कुल 90-100 करोड़ खर्च किए कए थे. स्नेहा की सगाई समारोह की हर एक साड़ी की कीमत रु 1 लाख रुपए थी.

    MORE
    GALLERIES