Home / Photo Gallery / entertainment /hansika motwani got married with best friends ex husband sohael khaturiya netizens trolled...

सहेली के हसबैंड पर आया इस फेमस एक्ट्रेस का दिल, तुड़वाया फ्रेंड का घर, फिर खुद कर ली शादी!

Hansika motwani Married to friends ex Husband: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने पिछले साल 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ सात फेरे लिए. उन्होंने जयपुर में रॉयल वेडिंग की है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ने अपनी सहेली एक्स हसबैंड से शादी की है? आइए जानते हैं इनकी रिलेशनशिप के बारे में...

01

हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ जयपुर में सात फेरे लिए. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर ऑफिशियल किया था, जिसमें सोहेल उन्हें घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिखे थे.

02

हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथुरिया के साथ जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. इनकी शादी मुंडोता किले में हुई थी, जो कि 450 साल पुराना है. इनका शादी काफी चर्चा में रही थी. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी. लेकिन नेटिजन्स ने एक वजह से काफी ट्रोल किया था.

03

नेटिजन्स ने हंसिका को खूब ट्रोल किया था. इसकी वजह थी उनका अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स हसबैंड से शादी करना था. सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात जरा भी पसंद नहीं आई थी. इसके लिए एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. हंसिका से पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज की सोहेल से शादी हुई थी.

04

सोहेल और रिंकी की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो कि खूब वायरल हुआ था. लोगों ने इसके लिए हंसिका को काफी ट्रोल किया था और कइयों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ही अपनी बेस्ट फ्रेंड का घर तोड़ा था. साथ ही यूजर्स ने ये भी कहा था कि सहेली का हसबैड चुरा लिया.

05

इसी तरह से एक्ट्रेस के सोहेल कथुरिया से शादी पर लोगों ने ढेरों सवाल उठाए थे और हंसिका पर लोगों ने जमकर निशाना साधा था. रिंकी और सोहेल की शादी का वीडियो शेयर करने के साथ ही एक नेटिजन्स ने लिखा था कि सोहेल ने हंसिका से शादी के लिए रिंकी को तलाक दे दिया था. इसके बाद उन्हें धोखेबाज भी कहा गया.

06

बहरहाल, अगर हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथुरिया के बारे में बात की जाए तो वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और हंसिका से उनकी दूसरी शादी हुई है. वहीं, हंसिका बॉलीवुड और साउथ की बेहतरीन अदाकारा हैं.

07

इसके साथ ही आपको बता दें कि हंसिका का सोहेल से शादी से पहले मां से झगड़ा भी हुआ था. उनका एक वीडियो 'लव शादी ड्रामा' सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था, जिसमें इन बातों का जिक्र एक्ट्रेस ने खुद किया था. इसमें उन्हें ये भी बताते हुए सुना गया ता कि उन पर दोस्त का घर तुड़वाने तक का आरोप लगा था.

08

(Photos- Hansika motwani Instagram)

  • 08

    सहेली के हसबैंड पर आया इस फेमस एक्ट्रेस का दिल, तुड़वाया फ्रेंड का घर, फिर खुद कर ली शादी!

    हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ जयपुर में सात फेरे लिए. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर ऑफिशियल किया था, जिसमें सोहेल उन्हें घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते हुए दिखे थे.

    MORE
    GALLERIES