Home / Photo Gallery / entertainment /happy birthday amy jackson becomes mother before marriage know interesting facts

HBD: शादी से पहले बनीं मां, अब तक नहीं रचाया ब्याह; 3 से रहा अफेयर! कुछ ऐसी रही गॉसिप गर्ल एमी जैक्सन की लाइफ

Happy Birthday Amy Jackson Life Story: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) 31 साल की हो गई हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1992 में हुआ था. वो इंडियन एक्ट्रेस से पहले एक विदेशी मॉडल हैं. उनका पूरा नाम एमी लुईस जैक्सन है. एमी को पॉपुलैरिटी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' (Singh Is Bling) से मिली थी.

01

एमी जैक्सन साउथ में 'आई' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से जितनी चर्चा रही है उससे कम चर्चा पर्सनल लाइफ की नहीं रही है. उनका 3-3 से अफेयर रहा है. इतना ही नहीं वो बिना शादी के ही मां भी बन चुकी हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. आइए जानते हैं...

02

एमी ने जब बॉलीवुड में 'एक दीवाना था' (Ek Diwaana tha) से करियर की शुरुआत की थी तो ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही थी मगर इसके बाद से एक्ट्रेस और प्रतीक के रिलेशनशिप की खबरों को हवा मिली थी. इससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी.

03

एमी और प्रतीक ने एक-दूसरे के नाम का टैटू भी बनवाया था. हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और इनका ब्रेकअप हो गया था. एमी के रिलेशनशिप की चर्चा यहीं नहीं बंद हुई है. बल्कि 2013 में उनका नाम चैंपियन बॉक्‍सर Joe Selkirk के साथ जुड़ा. दोनों के बीच खूब कॉन्ट्रोवर्सी रही. बॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस ने मारपीट तक के आरोप लगाए.

04

इसके बाद एमी जैक्सन एक बार से 2019 में चर्चा में आ गईं. उनका नाम बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू से जुड़ा. दोनों बिना शादी के ही पैरेंट्स भी बने. एक्ट्रेस ने बेटे एंड्रियाज को जन्म दिया था. हालांकि, बाद में इनके बीच भी अनबन की खबरें आई थीं और एमी का 2022 में नाम मशहूर एक्टर एड वेस्टविक के साथ जुड़ा था. दोनों को साथ में घूमते हुए देखा गया था.

05

एमी और एड वेस्टविक के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में खूब रही थी. एक्ट्रेस 31 साल की हो गई हैं. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और वो एक बच्चे की सिंगल मां हैं. फिल्मों में अब वो भले ही कम एक्टिव हों मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं फैंस के साथ कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

06

एमी जैक्सन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. जब वो 16 साल की थीं तो उन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुकी हैं. साउथ में 'आई' और 'थेरी' जैसी मूवीज में काम किया है.

07

(Photos- Amy Jackson Instagram)

  • 07

    HBD: शादी से पहले बनीं मां, अब तक नहीं रचाया ब्याह; 3 से रहा अफेयर! कुछ ऐसी रही गॉसिप गर्ल एमी जैक्सन की लाइफ

    एमी जैक्सन साउथ में 'आई' जैसी फिल्म में काम कर चुकी हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से जितनी चर्चा रही है उससे कम चर्चा पर्सनल लाइफ की नहीं रही है. उनका 3-3 से अफेयर रहा है. इतना ही नहीं वो बिना शादी के ही मां भी बन चुकी हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. आइए जानते हैं...

    MORE
    GALLERIES