दूसरे पति से प्रेग्नेंट हैं ये अभिनेत्री? PIC देख सवाल पूछ रहे लोग, खास त्यौहार पर लिया भगवान का आशीर्वाद

साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalakshmi) ने एक बार फिर पति प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravindar chandrasekaran) संग तस्वीर शेयर कर लोगों का अटेंशन लिया है. भले ही महालक्ष्मी किसी फिल्म में न दिखती हों लेकिन अपनी दूसरी शादी के बाद से वे लगातार सुर्खियों में छाई रहती हैं. अभिनेत्री के पति आए दिन ही अपनी खूबसूरत वाइफ के लिए प्यार का इजहार करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया और लोगों ने उनकी तस्वीरों पर मिले- जुले रिएक्शन्स दिए हैं.

First Published: