बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर के साउथ डेब्यू की खबरों पर प्रतिक्रिया देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा, 'Dear Media Friends यह आपके ध्यान में लाना है कि जान्हवी कपूर ने इस समय किसी भी तमिल फिल्म के लिए कमेटिड नहीं है. उन्होंने झूठी अफवाहें नहीं फैलाने का अनुरोध किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले जाह्नवी ने एक इवेंट में साउथ फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं साउथ की फिल्में करना चाहती हूं, मैं यहां के कई अमेजिंग डायरेक्टर्स, एक्टर्स और तकनीशियनों के साथ काम करना चाहती हूं. मुझे लगता है कि वे अपने गेम में टॉप पर हैं. मैं हमेशा से उनके काम और उनके म्यूजिक की फैन रही हूं. मुझे लगता है कि मैं सिर्फ सही मौके का इंतजार कर रही हूं.'
जान्हवी ने कई बार यह भी कहा कि वह जूनियर एनटीआर के साथ अपनी पहली फिल्म करना पसंद करेंगी. हाल ही में, पिंकविला के साथ एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा था, 'मुझे अगर जूनियर एनटीआर सर के साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं उनके लिए काफी ओपन हू और एक टॉलीवुड फिल्म करने के लिए एक्साइटेड हूं.' वे कहत हैं, 'मेरे लिए वे बहुत मायने रखते हैं, जो एक ऐसे दिग्गज हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, यह प्रस्ताव अभी तक मेरे पास नहीं आया है. मैं इंतजार कर रही हूं और ऐसी फिल्म की उम्मीद भी कर रही हूं.'
यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी कपूर के साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू की खबरें सुर्खियों में हैं. पहले भी ऐसी मजबूत खबरें थीं कि वे टॉलीवुड में जूनियर एनटीआर के साथ त्रिविकिराम श्रीनिवास की फिल्म एनटीआर 30, बुच्ची बाबू की फिल्म और पुरी जगन्नाध की फिल्म जन गण मन के साथ अपनी शुरुआत करेंगी. हालांकि, अभी तक सभी महज अफवाह ही बनकर रह गए हैं.
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका