Home / Photo Gallery / entertainment /janhvi kapoor starts south debut film ntr 30 with ss rajamouli jr ntr actress shares first...

जाह्नवी कपूर ने नवरात्रि पर दी खुशखबरी, शुरू की NTR 30 की शूटिंग, फर्स्ट क्लैप की सामने आई फोटोज

Janhvi Kapoor Starts South Film NTR 30: जाह्नवी कपूर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ की शूटिंग शुरू करने की जानकारी सोशल मीडिया पर देकर फैंस को खुश कर दिया है.

01

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और RRR स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ का मुहुर्त हो गया है. इस फिल्म की ऑफिशियल लॉन्चिंग हो गई है. एसएस राजामौली भी इस मौके पर मौजूद थे. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसकी खुशखबरी दी तो फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

02

लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में जाह्नवी कपूर की सादगी देखते ही बन रही है. इंडियन ट्रेडिशनल अंदाज में एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर कर फिल्म के बारे में जानकारी दी है. जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा ‘ हैप्पी डे, सबसे खास जर्नी NTR 30 की शुरुआत’. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

03

जाह्नवी कपूर और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म का ऐलान काफी पहले हो गया था. गुरुवार को एसएस राजामौली ने फर्स्ट क्लैप देकर ‘एनटीआर 30’ फिल्म का शुभारंभ कर दिया. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

04

इस फिल्म को एनटीआर आर्ट्स प्रोडक्शन कंपनी के हरी कृष्णा के और और युवा सुधा आर्ट्स के सुधाकर मिक्कीलिनेनी प्रोड्यूस कर रहे हैं. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

05

बता दें कि जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 में रिलीज की जाएगी. एक्ट्रेस कई बार जाहिर कर चुकी हैं कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

06

‘एनटीआर 30’ फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा हो रही है. RRR की ताजा तरीन सफलता के बाद तो हर तरफ जूनियर एनटीआर सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म ने ऑस्कर में ‘नाटु नाटु’ गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. (फोटो साभार: Royal Ramcharan Fans /Twitter)

07

जाह्नवी कपूर साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्म ‘बवाल’ भी कर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ हैं. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी कर रहे हैं. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

08

‘बवाल’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म इसी साल 6 अक्टबूर को रिलीज की जाएगी. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

  • 08

    जाह्नवी कपूर ने नवरात्रि पर दी खुशखबरी, शुरू की NTR 30 की शूटिंग, फर्स्ट क्लैप की सामने आई फोटोज

    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और RRR स्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म ‘एनटीआर 30’ का मुहुर्त हो गया है. इस फिल्म की ऑफिशियल लॉन्चिंग हो गई है. एसएस राजामौली भी इस मौके पर मौजूद थे. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर इसकी खुशखबरी दी तो फैंस ने बधाइयों का तांता लगा दिया. (फोटो साभार: janhvikapoor/Instagram)

    MORE
    GALLERIES