Kajal Aggarwal On Bollywood vs South Cinema: हमने अक्सर अभिनेताओं को साउथ से बॉलीवुड की ओर रुख करते देखा है. चूंकि केजीएफ, पुष्पा, आरआरआर, कंतारा और अन्य जैसी दक्षिण फिल्में दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी हैं. ऐसे में सिनेप्रेमियों के बीच दक्षिण बनाम बॉलीवुड की कभी न खत्म होने वाली बहस छिड़ चुकी है. पिछले कई दिनों से तमाम मशहूर सेलिब्रिटी बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री पर अपनी- अपनी विचारधाराएं व्यक्त कर चुके हैं. हाल ही में इस बहस में शामिल होने वाली काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) हैं जिन्होंने कहा कि बॉलीवुड में अनुशासन नहीं है.
साउथ में अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री अजय देवगन के साथ 'सिंघम', अक्षय कुमार के साथ 'स्पेशल 26', 'दो लफ्जों की कहानी' और 'मुंबई सागा' जैसी कई बॉलीवुड परियोजनाओं का हिस्सा रही हैं. उन्होंने हर एक फिल्म में अपना बेस्ट दिया है लेकिन सिंघम से उन्हें देशभर में बड़ी पहचान मिली है.
हाल ही में काजल अग्रवाल से दोनों इंडस्ट्री के बारे में पूछा गया और तब उन्होंने बॉलीवुड के बजाय दक्षिण को चुनना बेहतर समझा. अभिनेत्री ने News18 राइजिंग इंडिया समिट 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज की और इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड बनाम साउथ पर अपना रिएक्शन दिया.
जब काजल अग्रवाल से हिंदी उद्योग और दक्षिण उद्योग के बीच अंतर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हिंदी में नैतिकता और मूल्यों का अभाव है. उन्होंने आगे कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी एसेप्टिंग और फ्रेंडली है. यहां के लोगों में दोस्ताना है.
काजल अग्रवाल ने कहा, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो हिंदी में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं क्योंकि यह अधिक राष्ट्रव्यापी मान्यता प्राप्त भाषा (nationwide recognised language) है. लेकिन वहीं दक्षिण सिनेमा बहुत फ्रेंडली है, यह बहुत स्वीकार्य है, यहां शानदार तकनीशियन हैं, अद्भुत निर्देशक (wonderful directors) और अभूतपूर्व सामग्री (phenomenal content) है जो सभी चार भाषाओं- तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में जनरेट होती हैं.
अभिनेत्री आगे कहती हैं, 'और निश्चित रूप से, हिंदी हमारी मातृभाषा रही है. हम हिंदी फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. यह स्वीकार करती रही हूं और मुझ पर बहुत मेहरबान भी रही है लेकिन मैं दक्षिण उद्योग के ईको-सिस्टम, नैतिकता, मूल्यों, अनुशासन को पसंद करती हूं, जो मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में कमी है.'
उसी साक्षात्कार में, काजल अग्रवाल ने यह भी याद किया कि जब वह गर्भवती थीं तो उन्हें 'मोटा' कहा जाता था.
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद