B'day Spl: 'केजीएफ' की वो पत्रकार, जिसके कहने पर शुरू हुई थी 'रॉकी भाई' की तलाश; थर-थर कांपते थे लोग!

Happy Birthday malavika avinash As Deepa Hegde: कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' और 'केजीएफ चैप्टर-2' तो पूरी दुनिया में हिट रही है. इसे सभी ने काफी पसंद किया. फिल्म की हिट के साथ-साथ इसके सभी कैरेक्टर्स को भी नेम और फेम मिला. ऐसे में आपको 'केजीएफ' की वो पत्रकार याद हैं, जिसकी वजह से रॉकी भाई यानी कि यश की खोज शुरू हुई थी? उनकी एक आवाज पर सभी थर-थर कांपते थे. जी हां, फिल्म में पत्रकार का किरदार निभाने वाली कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मालविका अविनाश हैं. आज वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं...

First Published: