दरअसल, Raghuthatha फिल्म का निर्माण होम्बले के बैनर तले किया जा रहा है और इसमें मुख्य भूमिका में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश होंगी. नए वेंचर की घोषणा करते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ये गांव में ये किसान...रघुथथा! अंता #रघुथाथा...अगले Hombale Films के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं.'घोषणा पोस्टर में एक युवा महिला का एक स्केच दिखाया गया है, जो एक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी नज़र आ रही है.
इस फिल्म का कंसेप्ट और डायरेक्शन 'फैमिली मैन' (Family Man Writer) फेम लेखक सुमन कुमार ने किया है जो रघुथाथा के साथ निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. रघुथाथा एक युवा महिला के उत्थान कहानी की कहानी है जो अपनी असली पहचान बनाती. वो एक ऐसी महिला होती है जो अपने लोगों और भूमि की रक्षा के लिए एक चुनौतीपूर्ण यात्रा पर निकलती है.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात