Home / Photo Gallery / entertainment /kundali bhagya fame shraddha arya bikini look flaunts her figure enjoying maldives vacatio...

TV की संस्कारी बहू का छाया बिकिनी अवतार, यूजर बोला- 'संस्कार बिगड़ रहे', मालदीव में कर रहीं चिल

Shraddha Arya bikini look: टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (kundali bhagya) की संस्कारी बहू प्रीता यानी कि श्रद्धा आर्या (shraddha arya) साउथ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुकी हैं. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने मालदीव वेकेशन से तस्वीरें शेयर की है.

01

टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में मालदीव वेकेशन से फोटोज को शेयर किया है. वो इन दिनों पति राहुल नागल के साथ मालदीव में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने वेकेशन से अपना बिकिनी वाला लुक शेयर किया है.

02

श्रद्धा आर्या की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में वो समंदर के किनारे अपना बिकिनी वाला लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने अपना गजब का फिगर फ्लॉन्ट किया है.

03

एक्ट्रेस ने मालदीव में पहुंचते ही अपनी बोल्ड अवतार दिखाया है. इस फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. श्रद्धा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'टॉक टू द सैंड'.

04

अगर श्रद्धा आर्या की फोटोज पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'प्रीता के संस्कार बिगड़ रहे हैं'. दूसरे ने लिखा, 'आप लोगों को शर्म नहीं आती है ऐसे कपड़ों में'. तीसरे ने लिखा, 'आंटी लग रही हैं पूरी'.

05

इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, 'तुम साड़ी में ज्यादा अच्छी लगती हो. प्लीज साड़ी पहना करो'. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. उनकी पोस्ट को ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

06

जहां कुछ नेटिजन्स श्रद्धा आर्या के लुक की बुराई कर रहे हैं और फैंस उनके फिगर के दीवाने हो गए हैं. डीपनेकलाइन का बिकिनी टॉप और बॉटम्स में उन्होंने अपना बोल्ड लुक शेयर किया है.

07

(Photos- Shraddha Arya instagram)

  • 07

    TV की संस्कारी बहू का छाया बिकिनी अवतार, यूजर बोला- 'संस्कार बिगड़ रहे', मालदीव में कर रहीं चिल

    टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में मालदीव वेकेशन से फोटोज को शेयर किया है. वो इन दिनों पति राहुल नागल के साथ मालदीव में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने वेकेशन से अपना बिकिनी वाला लुक शेयर किया है.

    MORE
    GALLERIES