Vandana Gupte 50th wedding anniversary: मराठी की दिग्गज एक्ट्रेस वंदना गुप्ते (vandana gupte) मराठी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ऑडियंस के दिल में एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. अब उनसे जुड़ी खबर सामने आ रही है कि वो 70 साल की उम्र में फिर से दुल्हनिया बनने जा रही हैं.
वंदना ने ना केवल फिल्मों में बल्कि टीवी सीरियल और ड्रामा में भी काम किया है. अब वो भले ही 70 साल की हो गई हैं मगर आज भी उन्हें उनकी अदायगी के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो फैंस के साथ कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब वो अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई हैं.
हाल ही में मराठी की दिग्गज एक्ट्रेस वंदना ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर किया है, जो कि हैडलाइन्स में बन गए हैं. इनकी वजह से एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बन गई है.
वंदना गुप्ते ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि वो 70 साल की उम्र में फिर से दुल्हनिया बनी हैं.
शादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर वंदना ने पति से ही दूसरी बार शादी की है. इन खास पलों की तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वंदना गुप्ते और शिरिश का ये पल देखने लायक था. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.