MN Nambiar Life facts: आपने सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक एक्टर्स की खलनायिकी के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या शरीफ खलनायक के बारे में सुना है? अब आप सोच रहे हैं शरीफ खलनायक कैसे? चलिए आज आपको साउथ के ऐसे विलेन से मिलाने जा रहे हैं, जो फिल्मों में गाली खाते थे और असल जिंदगी में गुरु के जैसे पूजे जाते थे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं तमिल सिनेमा के पॉपुलर विलेन एम.एन. नाम्बियार (MN Nambiar) के बारे में. वो दुनियाभर में शरीफ खलनायक के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें लोग फिल्मों में गालियां देते थे मगर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे उनके कहने पर कुछ भी करने को तैयार थे.
नाम्बियार साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे विलेन थे कि रजनीकांत भी उनके पैर छूते थे. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी उनके कहने पर 7 किलोमीटर तक चलने के लिए राजी हो गए थे. उन्होंने ताउम्र सिर्फ पत्नी के हाथों का बना खाना खाया और मरने से ठीक एक दिन पहले पत्नी को शुक्रिया भी कहा था.
एक्टर ने अपनी जिंदगी में एक्टिंग की ऐसी गहरी छाप छोड़ी है कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें विलेन मानते थे. जब वो फिल्मों में सुपरस्टार एमजीआर को मारते थे तो उन्हें भगवान मानने वाले कुछ लोग ऐसे भी थे कि नाम्बियार को मारने पहुंच गए थे.
खलनायिकी के चलते उन्हें इतनी गालियां पड़ती थी कि एक बार उन्होंने कहा था कि उन्हें लोग इतनी गालियां देते हैं. अगर इसके बदले उन्हें एक रुपए मिलते तो वो करोड़पति बन जाते. वहीं, उनकी शराफत ऐसी थी कि उन्हें महागुरुस्वामी की उपाधि मिली थी. लोग उनकी इज्जत भी करते थे.
कहा जाता है कि केरल के सबरीमाला मंदिर में जाने का रास्ता नहीं था. ऐसे में नाम्बियार पहाड़ पर ट्रेकिंग करके वहां जाते थे. 41 दिन के व्रत का पालन करके दर्शन करते थे. ऐसा उन्होंने एक नहीं बल्कि 65 बार किया. उनकी भक्ति को देखकर उन्हें सबरीमाला मंदिर के महागुरुस्वामी की उपाधि मिली.
बताया जाता है कि हजारों लोगों ने उनसे दीक्षा ली और अपना गुरु बनाया. नाम्बियार के कहने पर अमिताभ, रजनीकांत, जेमिनी गणेशन, शिवाजी गणेशन जैसे पड़े स्टार सबरीमाला मंदिर गए थे. बिग बी उनके कहने पर 7 किलोमीटर पैदल चलकर सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.
एम एन नाम्बियार आज इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. जब उनका निधन होने वाला था तो वो मौत से ठीक एक दिन पहले मिले थे और उनसे कहा था कि उन्होंने उनका जिंदगी भर ख्याल रखा, इसके लिए शुक्रिया. अब उनकी वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.